Virat Kohli IPL record: इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर लीग क्रिकेट, दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली कोई ना कोई नया रिकॉर्ड लगभग हर मैच में अपने नाम दर्ज करते जा रहे हैं। कोहली जरा सी भी अच्छी पारी खेलते हैं और नया कीर्तिमान अपने नाम पर कर लेते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब आईपीएल 2023 के 9वें लीग मैच में केकेआर के खिलाफ 21 रन की पारी खेली और इसके साथ ही वो इस लीग के अवे मैचों में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
अवे मैचों में विराट कोहली ने पूरे किए 3000 रन
आईपीएल में कोई भी टीम अपने मुकाबले होम-अवे फॉर्मेट में खेलती है। इसका मतलब ये है कि कोई भी टीम अपने हिस्से में आने वाले मैचों में से आधे मुकाबले अपने घर में तो वहीं आधे मैच दूसरी टीमों के होम ग्राउंट पर खेलती है। कोई भी टीम जो मुकाबले दूसरी टीम के होम ग्राउंड पर खेलती है उसे अवे मैच कहा जाता है।
अब विराट कोहली ने अवे मैचों में यानी दूसरी टीमों के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबलों में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
किंग कोहली ने इस आईपीएल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी और उन्होंने मुंबई के खिलाफ पहले लीग मैच में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दम पर वो बतौर ओपनर आरसीबी के लिए 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने थे तो वहीं कोलकाता के खिलाफ 18 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से खेली 21 रन की पारी के दम पर वो अवे मैचों में 3000 रन बनाने वाले इस लीग के पहले बैट्समैन बने।
आपको बता दें कि विराट कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और 225 मैचों में उनके नाम पर 6727 रन दर्ज हैं। उन्होंने अब तक 5 शतक और 45 अर्धशतक बनाए हैं।
