लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इंजरी की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे और अब उनकी जगह इस टीम में 20 साल के बल्लेबाज सूर्यांश शेडगे को शामिल किया गया है। जयदेव उनादकट इस सीजन से बाहर होने से पहले लखनऊ के लिए तीन मैच खेले थे जिसमें उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी।

इंजरी के बाद उन्हें एनसीए भेज दिया गया था जहां वो रिकवरी प्रोसेस से गुजर रहे हैं। जयदेव उनादकट का नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी गई भारतीय टीम में भी है। हालांकि इंजरी की वजह से वो इस मैच में खेल पाएंगे या नहीं इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है। वैसे उम्मीद जताई जी रही है कि जयदेव फाइनल मुकाबले से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

कौन हैं सूर्यांश शेडगे

सूर्यांश शेडगे दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज हैं और वो मुंबई के लिए खेलते हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा है। सूर्यांश को जाइल्स शील्ड टूर्नामेंट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सात साल पहले मुंबई के शिवाजी पार्क में एसपीएसएस मुंबादेवी निकेतन (बोरीवली) के खिलाफ गुंडेचा एजुकेशन एकेडमी (कांदिवली) के लिए 137 गेंदों में 326 रन की पारी खेली थी।

आईपीएल 2023 में लखनऊ का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने अब तक 13 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम के अब तक 15 अंक हैं और ये टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। इस सीजन में लखनऊ के नियमित कप्तान केएल राहुल भी चोटिल होकर पूरे सीजन के बाहर हो गए थे और इसके बाद टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी क्रुणाल पांड्या निभा रहे हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats