चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार बल्लेबाज व मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना कोलकाता नाइट राइडर्स के निचले क्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की। रिंकू सिंह ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सबका मन मोह लिया और उनके बल्ले से एक से बढ़कर एक बेहतरीन पारी देखने को मिली। केकेआर के प्रदर्शन ने इस सीजन में जरा निराश किया, लेकिन रिंकू सिंह की बल्लेबाजी इस टीम की सबसे बड़ी यूएसपी रही।
सुरेश रैना ने रिंकू सिंह की तारीफ की और उनकी पांच छक्कों वाली पारी की तुलना युवराज सिंह के साथ करते हुए जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि रिंकू सिंह एक सुपर स्टार हैं और वो बहुत ही स्पेशल हैं। वो बिल्कुल जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं और उतने ही विनम्र भी हैं। उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की है और उनमें क्रिकेट के लिए लिए गजब का जुनून है। वो रन के लिए बहुत भूखे हैं और मैं कामना करता हूं कि उन्हें अपने जीवन में और करियर में अधिक से अधिक सफलता मिले।
सुरेश रैना ने आगे कहा कि रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जो नाबाद 48 रन की पारी खेली थी और पांच गेंदों पर पांच छक्के लगातर अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिलाई थी, उनकी इस पारी के कोई भी लंबे समय तक नहीं भूल पाएगा और उन्हें लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा। जिस तरह से युवराज सिंह ने एक ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे और उसे कोई नहीं भूल पाया था उसकी तरह से रिंकू सिंह के भी 5 छक्कों को कोई नहीं भूलेगा।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 13वें लीग मैच में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 21 गेंदों पर 6 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने दूसरी पारी के आखिरी ओवर में यश दयाल के पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। वहीं इस सीजन में उन्होंने केकेआर के लिए बतौर फिनिशर शानदार भूमिका निभाई थी और 14 मैचों में 149.52 की स्ट्राइक रेट और 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए थे। रिंकू सिंह ने इस सीजन में 4 अर्धशतक लगाया था और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 67 रन रहा था।