IPL 2023: आईपीएल 2023 के 10वें मैच में हैदराबाद सनराइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ होगा। भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में पहला मैच हार चुकी हैदराबाद की टीम जीत के लिए बेताब है। इस टीम के लिए अच्छी बात ये है कि कप्तान एडन मार्करम की वापसी हो चुकी है साथ ही मार्को जॉनसेन और हेनरिक क्लासेन भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। इन खिलाड़ियों के टीम के साथ जुड़ जाने के बाद टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पक्ष मजबूत हुए हैं। पहले मैच में कमजोर सी दिख रही ये टीम अब थोड़ी मजबूत तो जरूर दिख रही है और केएल राहुल के लिए इस टीम पर पार पाना आसान तो नहीं होने वाला है।

एडन मार्करम की टीम के साथ जुड़े

पिछले मैच में हैदराबाद की बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों की कमजोर दिखी थी,लेकिन मार्करम के आने के बाद टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है जबकि जॉनसेन टीम की गेंदबाजी को और पैनापन दे सकते हैं। पिछले मैच में टीम नटराजन को छोड़कर हैदराबाद के अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन ढीला रहा था। कप्तान भुवनेश्वर कुमार के पास अनुभव की कोई कमी नहीं थी, लेकिन वो आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे थे तो वहीं उमरान मलिक भी महंगे साबित हुए थे।

स्पिन विभाग में आदिल राशिद और वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा था। सनराइजर्स के बल्लेबाज जैसे कि मयंक अग्रवाल को छोड़कर दो अन्य खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जो सनराइजर्स के लिए चिंता का विषय होगा।

केएल राहुल बड़ा स्कोर करने में नाकाम

लखनऊ की टीम की बात करें तो कप्तान केएल राहुल शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं, लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि केली मायर्स ने टीम के लिए दोनों मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक लगाया था। वहीं टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है।

इस टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड अब तक काफी प्रभावशाली रहे हैं जबकि स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी अच्छा खेल दिखाया है। ये दोनों गेंदबाज हैदराबाद के लिए बड़ी समस्या बन सकते हैं। लखनऊ की टीम भी अपना पिछला मैच हार गई थी और ये टीम भी अब जीत हासिल करके अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

एडन मार्कराम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील होसेन, कार्तिक त्यागी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, नीतीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, संवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, मार्को जॉनसेन।