आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में मुंबई के खिलाफ गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऐसी तूफानी पारी खेली कि सब दंग रह गए। गिल के वन मैन शो के सामने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस पूरी तरह से बेबस नजर आई और इस टीम को हार मिली। वहीं गुजरात फाइनल में पहुंच गई जहां उसका सामना अब 28 जून को सीएसके के साथ होगा।

गुजरात को फाइनल में पहुंचाने में गिल की पारी का बड़ा योगदान रहा और अपनी इस पारी के बाद वो एक आईपीएल सीजन में जीत में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसके अलावा वो आईपीएल प्लेऑफ में बेस्ट स्ट्राइक रेट के साथ सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने और वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ा साथ ही चौके व छक्के लगाने के मामले में भी कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए।

आईपीएल के एक सीजन में टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने गिल

शुभमन गिल ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 16 मैचों में 851 रन बनाए हैं और इसमें से उन्होंने 713 रन अपनी टीम की जीत में बनाए हैं। इसके साथ ही वो आईपीएल के एक सीजन में टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने माइक हसी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2013 में अपनी टीम की जीत में 644 रन बनाए थे और इस रिकॉर्ड की लिस्ट में पहले स्थान पर थे।

एक आईपीएल सीजन में जीत में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

713 रन – शुभमन गिल (2023)
644 रन – माइक हसी (2013)
640 रन – डेविड वॉर्नर (2016)
634 रन – विराट कोहली (2016)
600 रन – क्रिस गेल (2011)
529 रन – सुरेश रैना (2013)

प्लेऑफ में सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट के साथ गिल ने लगाया शतक

गिल ने मुंबई के खिलाफ 129 रन की पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 215.00 का रहा। अब गिल आईपीएल के प्लेऑफ में सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट से साथ शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज था, लेकिन वो अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

आईपीएल प्लेऑफ में बेस्ट स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

215.00 – शुभमन गिल बनाम एमआई, 2023
210.34 – वीरेंद्र सहवाग बनाम सीएसके, 2014
209.09 – रिद्धिमान साहा बनाम केकेआर, 2014
207.40 – रजत पाटीदार बनाम एलएसजी, 2022
205.26 – शेन वॉटसन बनाम एसआरएच, 2018

आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने गिल

शुभमन गिल ने दूसरे क्वालिफायर में मुंबई के खिलाफ 10 छक्के व 7 चौके लगाए और इसके बाद वो एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए और यशस्वी जयसवाल से आगे निकल गए। इस मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। वहीं वो ओवरऑफ इस लीग में एक सीजन में सबसे ज्यादा चौके व छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने।

आईपीएल सीजन में सबसे अधिक बाउंड्री लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज (चौका और छक्का)
122 – विराट कोहली (RCB, 2016)
111 – शुभमन गिल (GT, 2023)
108 – यशस्वी जायसवाल (RR, 2023)
105 – ऋषभ पंत (डीसी, 2018)

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज (चौका और छक्का)
128 – जोस बटलर (RR, 2022)
122 – विराट कोहली (RCB, 2016)
119 – डेविड वार्नर (SRH, 2016)
111 – शुभमन गिल (GT, 2023)