पंजाब किंग्स के कप्तान शिखऱ धवन ने आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहद संभलकर बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। इस सीजन में ये धवन का तीसरा अर्धशतक रहा तो वहीं ये उनके आईपीएल क्रिकेट करियर का 50वां अर्धशतक था। इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की खास लिस्ट में जगह बना ली।

शिखर धवन ने लगाया आईपीएल में 50वां अर्धशतक

शिखर धवन ने ईडन गार्डन में केकेआर के खिलाफ 47 गेंदों पर एक छक्का और 9 चौकों की मदद से 57 रन की अच्छी पारी खेली। ये उनके आईपीएल क्रिकेट करियर का 50वां अर्धशतक था और वो इस लीग में 50 अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बैट्समैन बन गए। शिखर धवन से वहले आईपीएल में ये कमाल डेविड वॉर्नर और विराट कोहली कर चुके हैं।

इस लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज वॉर्नर हैं जिन्होंने 57 बार ये कमाल किया है जबकि कोहली और धवन ने 50-50 अर्धशतक लगाए हैं और संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। धवन ने 214वें मैच में 50वां अर्धशतक लगाया जबकि विराट कोहली ने 233 मैचों में ये कमाल किया था। वहीं डेविड वॉर्नर ने 172 मैचों में 57 अर्धशतक लगाए हैं।

शिखर धवन का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

शिखऱ धवन आईपीएल के इस सीजन में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और अब तक 8 पारियों में 58.17 की बेहतरीन औसत और 143.62 की स्ट्राइक रेट से साथ 349 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक तीन अर्धशतक लगाए हैं और इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 99 रन रहा है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats