Sachin Tendulkar praise Arjun Tendulkar: आईपीएल 2023 में सोमवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 192 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 178 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। ये मुकाबला मुंबई इंडियंस के लिए जीत की सौगात लाया ही साथ ही सचिन तेंदुलकर को भी एक बड़ी खुशी दे गया। इस मैच में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने पिता का अधूरा काम पूरा किया।
अर्जुन ने आईपीएल में लिया पहला विकेट
अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच में 2.5 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने एक विकेट लेकर 18 रन दिए। आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी। ओवर की दूसरी गेंद पर अब्दुल सामद रनआउट हुए वहीं पांचवीं गेंद पर तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को आउट किया और आईपीएल में पहला विकेट हासिल किया। ये अर्जुन का दूसरा ही मैच था। जो कारनामा सचिन तेंदुलकर 78 मैचों में नहीं कर पाए वो उनके बेटे ने 4.5 ओवर यानी 29 गेंदों में ही कर डाला। अजुन ने अपने पहले मैच में दो ओवर डाले थे।
सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट
सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की जीत के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुंबई इंडियंस का शानदार ऑलराउंड खेल। कैमरन ग्रीन ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया। इशान और तिलक की बल्लेबाजी अच्छी रही। आईपीएल हर दिन के साथ और दिलचस्प होता जा रहा है। शानदार। और आखिरकार तेंदुलकर के नाम आईपीएल में एक विकेट भी हो गया।’
आईपीएल में कोई विकेट नहीं ले सके थे सचिन
सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी। छह सीजन में उन्होंने छह ही ओवर डाले लेकिन कोई भी विकेट नहीं ले सके। ऐसे में जब बेटे अर्जुन ने विकेट लिया तो सचिन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैच से पहले सचिन बेटे के साथ लंबी बातचीत करते दिखाई दिए थे जिसका असर भी देखने को मिला।