रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि उन्होंने एथलेटिक्स की बजाय क्रिकेट को इसलिए चुना ताकि वह अपने लिए किसी बुरे दिन पर भी साथी खिलाड़ियों की सफलता का लुत्फ उठा सकें। ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज एड़ी की चोट से उबर रहा है और उनके अप्रैल के चौथे सप्ताह में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है।
अपने स्कूली दिनों में हेजलवुड को भाला फेंक (Javelin Throw) में दिलचस्पी थी, लेकिन आखिर में वह क्रिकेट से जुड़ गए। भाला फेंक वहीं खेल है, जिसमें गोल्डन ब्वॉय नीजर चोपड़ा ने झंड़े गाड़े हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड जीता था। हेजलवुड ने भाला फेंक पर क्रिकेट को प्राथमिकता दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा,‘‘ क्रिकेट मेरा पहला जुनून था। मैं तब 15 या 16 साल का था जब मुझे लगा कि अब मुझे किस खेल को चुनना है इस पर फैसला करना चाहिए। मैं सर्दियों में खुद को फिट रखने और कुछ समय स्कूल से बाहर बिताने के लिए एथलेटिक्स से जुड़ा था।’’
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |
Royal Challengers Bangalore Team 2023 Players List |
टीम स्पोर्ट्स से क्या सीखे हेजलवुड
हेजलवुड ने आरसीबी के पॉडकास्ट में कहा, ‘‘व्यक्तिगत खेल काफी मुश्किल होते हैं। मैं उसमें लंबे समय तक नहीं बने रह सकता था। यदि आप टीम खेल में हैं तो फिर आपके लिए दिन अच्छा हो या बुरा आप मैच हार या जीत सकते हो। इसमें आप अपने साथी खिलाड़ियों की सफलता का लुत्फ उठा सकते हो। मैंने इतने बरसों में यह सीखा कि केवल अपनी नहीं बल्कि टीम में हर किसी की सफलता का लुत्फ उठाना चाहिए।’’
चोटिल खिलाड़ियों से परेशान आरसीबी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। जोश हेजलवुड उन खिलाड़ियों में शामिल हैं। वह चोटिल होने के कारण बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। आरसीबी ने सत्र की बेहतरीन शुरुआत की। सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को हराया।