विराट कोहली और गौतम गंभीर की मैदान पर दुश्मनी कोई नई बात नहीं है और ताजा विवाद आईपीएल 2023 में सोमवार को खेले गए आरसीबी और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद सामने आया। इस मुकाबले के बाद एक बार फिर से विराट कोहली और गौतम गंभीर को बीच गरम वार्तालाप हुई और फिर मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करवाया।

कोहली और गंभीर इससे पहले भी आईपीएल में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं और ऐसा लगता है कि उनके बीच का मनमुटाव अब तक खत्म नहीं हुआ है। अब कोहली और गंभीर के बीच किस तरह से पैचअप हो इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एक शानदार उपाय सुझाया है।

शास्त्री ने कहा- दोनों को सामने बिठाकर विवाद को करें खत्म

रवि शास्त्री ने कोहली और गंभीर से आग्रह किया है कि दोनों इस विवाद को खत्म कर लें। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि एक या दो दिन में जब दोनों का गुस्सा शांत हो जाएगा तो उन्हें खुद इस बात का अहसास होगा कि इससे काफी बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था। दोनों एक ही राज्य के लिए खेलते हैं और उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है। गौतम गंभीर दो बार विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं तो विराट कोहली आइकन हैं और दोनों दिल्ली से आते हैं। मुझे लगता है कि सबसे अच्छी बात ये होगी कि उन दोनों को बैठा दिया जाए और इसे खत्म कर दिया जाए। इस बार और हमेशा के लिए।

आरसीबी ने कहा- हम भरेंगे कोहली का जुर्माना

आपको बता दें कि लखनऊ के खिलाफ हुए मैच में विराट कोहली ने पहले नवीन उल हक और अमित मिश्रा से साथ बहस की थी और फिर वो गंभीर से भिड़ गए। इसके बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर पर बीसीसीआई ने मैच फीस का 100 फीसदी तो वहीं नवीन पर 50 फीसदी जुर्माना गया था। हालांकि आरीसीबी सूत्रों ने क्रिकबज को बताया कि विराट कोहली पर जो जुर्माना लगाया गया है वो फ्रेंचाइजी भरेगी। आरसीबी सूत्र ने कहा कि हमारी टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी अपनी जान दांव पर लगा देते हैं और ऐसे में हम उनकी मैच फीस नहीं काटेंगे।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats