भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज 36 साल के हो गए हैं। अपना 37वां जन्मदिन मना रहे रोहित को हर तरफ से बधाई के संदेश मिल रहे हैं। अपने बर्थडे के दिन रोहित शर्मा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानखेड़े में आईपीएल का मैच खेलेंगे। इस मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की ओर से रोहित को जन्मदिन की बधाई दी गई है। इस बधाई संदेश में फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित के साथ राजस्थान रॉयल्स के अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

चहल ने सबसे पहले मांगी पार्टी!

यह वीडियो शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान शूट किया गया और बाद में इस वीडियो के साथ बैकग्राउंड में अलग आवाज लगाकर इसे फनी बना दिया है। वीडियो में चहल सबसे पहले रोहित शर्मा के पास जाते दिख रहे हैं और कहते हैं, ‘हैप्पी बर्थडे रोहित भईया और कैसे हो?” जवाब में रोहित कहते हैं- आ गया तू पार्टी मांगने। रोहित शर्मा पार्टी देने से इनकार कर देते हैं और कहते हैं कि कोई पार्टी नहीं होगी तू मुंह पर पूरा केक लगा देता है तो चहल कहते हैं तो क्या हुआ भईया यह तो हमारा प्यार है।

फनी वीडियो में यह खिलाड़ी भी दिखे

इस फनी वीडियो में रोहित और चहल के अलावा जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, कुमार संगकारा और किरोन पोलार्ड भी नजर आते हैं। वीडियो में जोस बटलर और कुमार संगकारा शिकायत करते हैं कि उन्हें बर्थडे पार्टी का निमंत्रण नहीं मिला है। किरोन पोलार्ड कहते हैं कि आ जाएगा थोड़ा सब्र करो। वीडियो में ट्रेंट बोल्ट की भी एंट्री होती है, वो चहल से पूछते हैं कि आज पार्टी में गाने कौन लगाएगा? वीडियो के आखिरी में सचिन तेंदुलकर और लसिथ मलिंगा भी नजर आते हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में हराया था सीएसके को

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 42वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन बहुत अच्छी लय में नजर आ रही है। राजस्थान ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है। अंक तालिका में राजस्थान की टीम 5 जीत के साथ अभी दूसरे स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस 7 में से 3 मैच जीतकर 9वें स्थान पर है।

Rajasthan Royals Team 2023 Players List