Indian Premier League 2023, CSK vs GT, Qualifier 1: 59 दिन के नॉन-स्टॉप रोमांच के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 अपने अंतिम सप्ताह में प्रवेश कर गया है। मंगलवार 23 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालिफायर 1 खेला जाना है। चेन्नई की पिच ऐसी है कि जिस पर बल्लेबाजों और स्पिनर्स के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।
वैसे गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में तेज गेंदबाज भी कुछ सफलता हासिल करने की कोशिश करेंगे। आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर से पहले एक नजर उन संभावित खिलाड़ियों पर जो मंगलवार रात चेपक में चमक सकते हैं।
दीपक चाहर बनाम शुभमन गिल
दीपक चाहर ने चोट के बाद शानदार वापसी की है। पावरप्ले में विकेट लेने की उनकी क्षमता ने न केवल उन्हें एक असाधारण गेंदबाज बना दिया है बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स को क्वालिफायर में जगह बनाने में भी मदद की है। दूसरी ओर शुभमन गिल की फॉर्म चर्चा का विषय है। वह लगातार दो शतक लगाकर मैदान में उतरने वाले हैं।
गिल का दूसरा शतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अरमानों पर पानी फेर चुका है। दीपक चाहर के खिलाफ भी शुभमन गिल ऐसी ही बल्लेबाजी करें ऐसा सीएसके के प्रशंसक नहीं देखना चाहेंगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी को गुजरात टाइटंस के इस ओपनर के बल्ले की धार कुंद करने और उन्हें जल्द से जल्द पवेलियन भेजने के लिे तैयार होंगे।
डेवोन कॉनवे बनाम मोहम्मद शमी
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेवोन कॉनवे और गुजरात टाइटंस के शीर्ष विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी के बीच लड़ाई होगी। शमी इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 14 मैच में 24 विकेट लिए और पर्पल कैप अपने नाम की।
डेवोन कॉनवे 585 रन के साथ सीएसके के प्रमुख स्कोरर हैं। सीजन के ओपनर मैच में शमी ने कॉनवे को सस्ते में क्लीन बोल्ड कर दिया था। यह कीवी बल्लेबाज के लिए स्कोर तय करने का शानदार मौका है।
शिवम दुबे बनाम राशिद खान
चेपक स्टेडियम की पिच निश्चित रूप से स्पिनर्स की मदद करेगी। राशिद खान 24 विकेट लेकर पहले से ही शानदार फॉर्म में हैं। अफगानिस्तान का यह लेग स्पिनर गुजरात टाइटंस के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है। राशिद खान का शिवम दुबे को गेंदबाजी करना कुछ ऐसा है जिसे प्रशंसक मिस नहीं करना चाहेंगे।
चेन्नई के ऑलराउंडर शिवम दुबे के लिए भी यह सीजन अब तक शानदार रहा है। शिवम दुबे ने हाल ही में किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा है। शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 में 12 पारियों में 385 रन बनाए हैं। वर्तमान में वह जिस तरह की फॉर्म में हैं उसे देखते हुए गुजरात टाइटंस के राशिद खान को उनसे सावधान रहना चाहिए।
एमएस धोनी बनाम डेथ ओवर्स बॉलर
एमएस धोनी अगर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे तो चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स का खेलना बेमानी होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान को इस सीजन खेलने के लिए कम गेंदें ही मिली हैं, लेकिन जब भी और जहां भी संभव हुआ, उन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया है। छक्के मारना उनकी खासियत रही है। अगर वह डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो फिर चाहे कोई भी गेंदबाज हो वह निश्चित रूप से चाहेगा कि माही स्ट्राइक पर नहीं हों।