इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रनों से हराकर 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम पहली बार हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम के खिलाफ जीती है और वह भी इतने बड़े स्टेज पर। यह नहीं डिफेंडिंग चैंपियंस पहली बार ऑल आउट हुए हैं। टीम पिछले साल लीग में शामिल हुई थी और खिताब जीती थी। इसके बाद से 31 मैच में पहली बार ऑल आउट हुई। गुजरात की टीम केवल चौथी बार लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई।
चेपक में चेन्नई सुपर किंग्स से पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए तो लगा गुजरात की टीम चौथी बार चेन्नई को हरा देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पिछले साल की विजेता टीम 157 रन पर सिमट गई। इस मैच से पहले गुजरात ने चेन्नई को 2022 में 2 बार हराया था। इसके बाद आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में भी हराया था।
गुजरात टाइटंस की टीम चौथी बार लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई
गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार ऑल आउट हुई। वह दो बार 9 विकेट गंवा चुकी है। एस साल 2022 और एक बार 2023 में। आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की यह चौथी हार थी। 2022 में खिताब जीत के दौरान टीम केवल एक बार लक्ष्य का पीछे करते हुए हारी थी। 2023 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसे लक्ष्य का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल प्लेऑफ में गुजरात की यह पहली हार
आईपीएल प्लेऑफ में गुजरात की यह पहली हार है। टीम शुक्रवार को क्वालिफायर 2 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच एलिमिनेटर मैच के विजेता से भिड़ेगी। लखनऊ और मुंबई के बीच एलिमिनेटर बुधवार को चेपक स्टेडियम में ही खेला जाएगा। हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी। जीतने वाली टीम गुजरात से भिड़ेगी। क्वालिफायर -2 का विजेता फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगा। 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।