इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में प्लेऑफ की रेस दिन पर दिन रोमांचक होती जा रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को हरा दिया। अब लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में ही प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें तय होंगी। यह मैच 21 मई को आरसीबी और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा।
गुजरात टाइंटस प्लेऑफ में पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitlas) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। अब 3 जगह के लिए 7 टीमें रेस में हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings), लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ये टीमें हैं।
आइए आसान भाषा में समझते हैं प्लेऑफ का पूरा गणित
- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत से यह सुनिश्चित हो गया है कि टीम का भाग्य लगभग पूरी तरह से उसके हाथों में है। यदि टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी मैच जीतती है, तो टीम लगभग प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अपना आखिरी मैच जीत जाती हैं तो दोनों के 17-17 अंक होंगे। चौथी टीम 16 अंक के साथ पहुंच जाएगी।
- मुंबई इंडियंस भी 16 अंक तक पहुंच सकती है, लेकिन उसका रन रेट -0.128 है और आरसीबी का रन रेट है 0.180 है। मुंबई इंडियंस को रन रेट बेहतर करने के लिए को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स को लगभग 79 रन से हराना होगा। इसके बाद भी उसकी राह में पेंच है। लीग स्टेज का आखिरी मैच आरसीबी खेलेगी। ऐसे में उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात को किस अंतर से हराना यह पता होगा।
- हालांकि, मुंबई और आरसीबी आखिरी लीग मैच हार गईं तो 14 अंक वाली टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, जिसका रन रेट सबसे बेहतर होगा। इस परिस्थिति में शायद ही कोई टीम आरसीबी से आगे निकल पाए। अभी राजस्थान रॉयल्स (0.140) उसके करीब है। राजस्थान और पंजाब के बीच शुक्रवार को मैच होना है। मैच हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। यानी यह मैच नॉकआउट है।
- कोलकाता नाइट राइडर्स (-0.256) और पंजाब किंग्स (-0.308) का रन रेट काफी खराब है। आरसीबी 30 रन से हारी तो कोलकाता को 78 रन से जीतना होगा। पंजाब किंग्स को लगभग 94 रन से जीतना होगा। ऐसे में यदि आरसीबी अपना आखिरी मैच हार जाती है, तब भी वह क्वालीफाई कर सकती है यदि मुंबई और रॉयल्स अपने आखिरी मैच भी हार जाएं। दूसरी ओर, रॉयल्स के पास क्वालीफाई करने का अच्छा मौका होगा यदि टीम किंग्स को हरा देते है और मुंबई और आरसीबी को आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़े और दोनों 14 अंकों पर बनी रहें।
- आरसीबी की जीत चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी बुरी खबर है। सनराइजर्स की जीत से दोनों क्वालीफाई कर जातीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर मुंबई और आरसीबी दोनों अपना आखिरी मैच जीतती हैं तो उनके 16 अंक होंगे। ऐसे में सुपर किंग्स और सुपर जायंट्स दोनों को शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए जीत की आवश्यकता होगी। हारने पर 15 अंक होंगे। दोनों टीमें अपना आखिरी मैच हार गईं तो बेहतर रन रेट वाली टीम प्लेऑफ में होगी।
