आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से मात देकर 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है। सीएसके के लिए गुजरात के खिलाफ जीत इतनी आसान हीं थी, क्योंकि हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात के खिलाफ सीएसके अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई थी और यह आंकड़ा सीएसके के लिए काफी डरावना था, लेकिन एमएस धोनी की कप्तानी ने इस आंकड़े को बदल दिया।
धोनी की शातिर कैप्टेंसी ने सीएसके को जिताया मैच
गुजरात के खिलाफ मैच में धोनी की कूल कैप्टेंसी ने जीत में सबसे अहम योगदान दिया, क्योंकि सीएसके ने गुजरात को 173 रन का लक्ष्य दिया था और गुजरात के बैटिंग ऑर्डर को देखते हुए यह लक्ष्य हासिल करने वाला था, लेकिन धोनी ने ग्राउंड पर जिस तरह से अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया वह काबिल ए तारीफ था। धोनी की शातिर कैप्टेंसी का एक उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या माही के बुने हुए जाल में फंस गए।
इस तरह बुना गया था हार्दिक के लिए जाल
यह घटना गुजरात की पारी के छठे ओवर के दौरान की है। ऋद्धिमान साहा का विकेट गिरने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए थे। महेश तीक्षणा के ओवर के दौरान हार्दिक 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे कि तभी ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी ने हार्दिक के लिए एक जाल बुन दिया और हार्दिक उस जाल में फंस गए। इस ओवर की आखिरी गेंद से पहले धोनी ने लेग साइड से रवींद्र जडेजा को पॉइंट पर लगाया। तीक्षणा ने इसके बाद बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी और हार्दिक ने पॉइंट की तरफ शॉट खेल दिया। वहां खड़े जडेजा ने बड़ी आसानी से कैच पकड़ लिया।
रवि शास्त्री ने की थी धोनी की फील्ड प्लेसमेंट की सराहना
हार्दिक ने पॉइंट के उपर से शॉट खेलना चाहा था, लेकिन उनके शॉट में इतनी ऊंचाई नहीं थी कि वह जडेजा को बीट कर सके। पॉइंट पर खड़े जडेजा ने छलांग लगाकर आसानी से कैच को पकड़ लिया और इस तरह हार्दिक पांड्या की पारी 8 रन पर ही समाप्त हो गई। हार्दिक का विकेट गिरने के बाद कॉमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री ने भी धोनी की फील्ड प्लेसमेंट की तारीफ की थी। वहीं हार्दिक पांड्या भी अपने विकेट से बहुत निराश नजर आए थे। उन्हें पता था कि वह धोनी के जाल में फंस गए हैं।
