CSK vs GT IPL 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल में एमएस धोनी की नजर पांचवीं बार खिताब जीतने पर होगी तो वहीं हार्दिक पांड्या की कोशिश होगी कि वो अपनी टीम को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाएं। इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है ऐसे में यह कहना काफी मुश्किल है कि कौन टीम जीतेगी और इस सीजन की चैंपियन बनेगी। वैसे एमएस धोनी इस बार खिताब जीते या नहीं, लेकिन वो गुजरात के खिलाफ फाइनल में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे।

आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे एमएस धोनी

आईपीएल 2023 के फाइनल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एमएस धोनी इतिहास रच देंगे और इस लीग में 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। धोनी इस लीग में 249 मैच खेल चुके हैं और सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद हैं। धोनी के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 243 मैच खेले हैं जबकि तीसरे नंबर पर 242 मैचों के साथ दिनेश कार्तिक मौजूद हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाल टॉप 5 खिलाड़ी

एमएस धोनी- 249 मैच
रोहित शर्मा- 243 मैच
दिनेश कार्तिक- 242 मैच
विराट कोहली- 237 मैच
रविंद्र जडेजा- 224 मैच

आईपीएल 2023 में धोनी का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 एमएस धोनी ने अपनी टीम को बेहतरीन कप्तानी के दम पर फाइनल में पहुंचाया। पिछले साल धोनी की टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी करिश्माई कप्तानी का नमूना फिर से पेश किया और उनकी टीम पांचवीं बार खिताब जीतने के करीब है। धोनी इस सीजन में निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 15 मैचों की 11 पारियों में 185.71 की स्ट्राइक रेट के साथ 104 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 32 रन रहा। उन्होंने इन मैचों में 3 चौके और 10 छक्के जड़े लगाए हैं जबकि 6 कैच और 2 स्टंप आउट किए हैं।

आईपीएल में एमएस धोनी का प्रदर्शन

आईपीएल में एमएस धोनी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 249 मैचों में 5082 रन बनाए हैं। धोनी इस लीग में अब तक एक भी शतक लगाने में सफल नहीं रहे हैं तो वहीं उनके नाम पर 24 अर्धशतक दर्ज है। धोनी का बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है जबकि उनके बल्ले से इन मैचों में 349 चौके व 239 छक्के निकले हैं। वहीं बतौर विकेटकीपर उन्होंने 141 कैच लिए जबकि 41 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है।