Indian Premier League, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की धमकी रंग लाई और 8 अप्रैल 2023 की रात चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस पर 7 विकेट से प्रभावशाली जीत हासिल की। महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 12 रन से हराकर से सत्र की पहली जीत हासिल की थी। हालांकि, जीत के बावजूद एमएस धोनी अपने गेंदबाजों से नाराज थे। उन्होंने कप्तानी तक छोड़ने की धमकी दे दी थी।

एमएस धोनी की वह धमकी रंग लाई और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवर में सिर्फ 157 रन ही बनाने दिए और 8 विकेट भी चटकाए। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्पिनर्स ने 8 में से 5 विकेट झटके। धोनी अपने गेंदबाजों खासकर स्पिनर्स के प्रदर्शन से काफी प्रभावित नजर आए। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘अच्छा लग रहा है। यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने पहले ही ओवर में दीपक (चाहर) को गंवा (चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए थे) दिया था। मगाला (सिसंडा मगाला) अपना पहला मैच खेल रहा था।’

एमएस धोनी ने इस मौके पर 27 गेंद में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अनुभवी रहाणे की तारीफ की। धोनी ने कहा, ‘सत्र की शुरुआत में मैंने और जिंक्स (रहाणे) ने बात की थी और मैंने उससे कहा था कि वह अपनी ताकत से खेलें। अपनी क्षमता का इस्तेमाल कर क्षेत्ररक्षकों के बीच से रन निकाले पर ध्यान दें।’

आउट होने के तरीके से खुश नहीं थे अजिंक्य रहाणे: एमएस धोनी

एमएस धोनी ने कहा, ‘मैंने रहाणे से कहा कि अपने खेल का लुत्फ उठाओ, तनाव मत लो। शायद शुरुआती मैचों में तुम्हें मौका नहीं मिले लेकिन जब भी जरूरत होगी हम तुम्हारा समर्थन करेंगे। उसने आक्रामक बल्लेबाजी की और जिस तरह से आउट हुआ उससे वह खुश नहीं था, यह सब कुछ कहता है।’

अजिंक्य रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल 2023 में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है। अजिंक्य रहाणे ने मुंबई के खिलाफ अपनी पारी को इन्जॉय किया, लेकिन एक बात की कमी उन्हें अब भी खल रही है।

बहुत मजा आया: अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘वास्तव में मजा आया, मुझे टॉस से पहले पता चला। मोईन (मोईन अली) अस्वस्थ था और फ्लेम (कोच फ्लेमिंग) ने मुझे बताया कि मुझे खेलना है। मेरा घरेलू सीजन अच्छा रहा है। मैं सिर्फ उसे बनाए रखने की कोशिश करता हूं। टाइमिंग पर ध्यान दें। यह आपके बारे में है कि आपको यह महसूस करना है कि आप एक मैच खेल रहे हैं।’

अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है। आपको नहीं पता कि कब मौका मिलेगा। मुझे वानखेड़े में खेलने में हमेशा मजा आता है। मैंने यहां कभी कोई टेस्ट नहीं खेला है। मैं यहां टेस्ट खेलना चाहता हूं। माही भाई और फ्लेमिंग की खास बात यह है कि वे सभी को आजादी देते हैं। माही भाई ने मुझे अच्छी तैयारी करने को कहा था।’

स्पिनर्स की अच्छी गेंदबाजी से खुश हैं एमएस धोनी

एमएस धोनी ने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की। सातवें ओवर के बाद गेंद थोड़ी रुक कर आने के साथ टर्न हो रही थी। स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। मगाला और (ड्वेन) प्रिटोरियस भी शानदार रहे।’ चेन्नई के लिए मैन ऑफ द मैच रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 और मिशेल सैंटनर ने 28 रन देकर दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज तुषार पांडे ने भी दो विकेट चटकाए।

एमएस धोनी ने रोहित शर्मा को बोल्ड करने वाले तुषार देशपांडे के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हम उस पर विश्वास करते हैं और जब आप नए होते हैं तो आप दबाव में होते हैं लेकिन आईपीएल में अलग तरह का दबाव होता है। उसका घरेलू सत्र शानदार रहा है। वह सुधार कर रहा है।’

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Gujarat Titans Team 2023 Players List
Kolkata Knight Riders Team 2023 Players List