scorecardresearch

IPL में हर मैच नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं मुंबई इंडियंस की कप्तानी

रोहित शर्मा फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान हैं और अतीत में वह चोटिल रह चुके हैं। वह किसी भी कीमत पर नहीं चाहेंगे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वर्ल्ड कप जैसे बड़े मौकों पर चोटिल हों।

Suryakumar Yadav| Rohit Sharma| IPL 2023
सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा। (फोटो – MI/File)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बाद टीम इंडिया का पैक शेड्यूल रहने वाला है। इसके तुरंत बाद टीम जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इसके बाद एशिया कप भी होना है और अक्टूबर नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अहम हो जाता है। इस बीच खबर है कि मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 से बाहर बैठ सकते हैं।

रोहित शर्मा फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान हैं और अतीत में वह चोटिल रह चुके हैं। वह किसी भी कीमत पर नहीं चाहेंगे कि बड़े मौकों पर चोटिल हों। द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा इस आईपीएल में मुकाबलों का चुनाव करेंगे कि वह कौन सा मैच खेलेंगे और कौन सा नहीं। इस दौरान टी20 के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

डगआउट से सूर्यकुमार यादव को गाइड करेंगे रोहित शर्मा

हालांकि, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के साथ बने रहेंगे और डगआउट से सूर्यकुमार यादव को गाइड करते रहेंगे। बीते कुछ समय में टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों का चोटिल होना परेशानी का सबब रहा है। जसप्रीत बुमराह काफी समय से मैदान से दूर हैं। रविंद्र जडेजा ने भी हाल ही में 6 महीने बाद मैदान पर वापसी की। ऐसे में बीसीसीआई ने कहा था कि वर्ल्ड कप के मद्देनजर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) आईपीएल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड पर ध्यान रखेगा।

रोहित शर्मा ने वर्कलोड पर दिया था बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि यह खिलाड़ियों पर निर्भर है कि वे आईपीएल में अपने फ्रेंचाइजी के लिए खेलते वक्त नेशनल ड्यूटी के लिए फिट रहने के लिए अपना ध्यान रखें। उन्होंने कहा, “यह अब फ्रेंचाइजी पर निर्भर है। वे अब उनके मालिक हैं। हमने टीमों को कुछ संकेत दिए हैं, लेकिन अंत में यह फ्रेंचाइजियों पर निर्भर है। इससे भी महत्वपूर्ण बात है कि यह खिलाड़ियों पर निर्भर है। उन्हें अपने शरीर की देखभाल करनी है। अगर उन्हें लगता है कि ज्यादा हो रहा है तो वे इसके बारे में बात कर सकते हैं और एक या दो मैचों के लिए ब्रेक ले सकते हैं। मुझे संदेह है कि ऐसा होगा। “

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 29-03-2023 at 00:07 IST
अपडेट