Sunil Gavaskar Says During SRH vs MI Match In IPL 2023: एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली में कौन श्रेष्ठ है यह बता पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भी ऐसा ही लगता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में 18 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान एक सवाल के जवाब में सुनील गावस्कर ने यह बात कही।
मैच के दौरान क्रिकेट एक्सपर्ट्स से एक फैन ने आईपीएल के 15 साल के इतिहास में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी के बारे में पूछा था? कमेंट्री कर रहे जतिन सप्रू ने सुनील गावस्कर से इस सवाल का जवाब देने को कहा। इस पर सुनील गावस्कर ने पहले कहा, क्या मुझे 15 साल के इतिहास के बारे में सोचने के लिए 15 मिनट में मिलेंगे?
फिर सुनील गावस्कर बोले, हमारे जो तीन आइकन खिलाड़ी (एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली) हैं मैं उनके बारे में सोच रहा हूं। सुनील गावस्कर ने शिखर धवन और डेविड वार्नर के भी नाम लिए। इस बीच, इरफान पठान ने हंसते हुए सवाल किया कि क्या सर गेंदबाजों के बारे में भी कुछ सोचेंगे?
एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली में टाई हो गया: सुनील गावस्कर
इस पर सुनील गावस्कर बोले, नहीं नहीं कई महान गेंदबाज भी हैं जैसे लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो, अमित मिश्रा, हरभजन सिंह। फिर कहा, लेकिन मैं तीनों आइकन खिलाड़ियों की बात कर रहा हूं। इनमें तो टाई हो गया है। इन तीनों में यह चुनना मुश्किल है कौन सबसे ज्यादा प्रभावशाली है। ये तीनों ही सबसे ज्यादा प्रभावशाली खिलाड़ी हैं।
वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग करना चाहते हैं सुनील गावस्कर
इस बीच एक अन्य सवाल के जवाब में सुनील गावस्कर ने कहा कि यदि वह वीरेंद्र सहवाग को अपना ओपनिंग पार्टनर चुनेंगे। एक फैन ने सुनील गावस्कर से पूछा था कि यदि आपको आईपीएल में खेलने का मौका मिले तो आप किसके साथ ओपनिंग करना पसंद करेंगे।
इस पर सुनील गावस्कर ने कहा, मेरी वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग करने की इच्छा है। वह बहुत शानदार खिलाड़ी हैं। इतना सुनना था कि जतिन सप्रू बोले कि वीरेंद्र सहवाग ने जहां कहीं भी होंगे और उन्होंने यह बात सुनी होगी तो खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे।
अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को बनाया अपना पहला आईपीएल शिकार
बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराया। आखिरी ओवर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने फेंका। अर्जुन ने ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। अर्जुन का आईपीएल में यह पहला विकेट भी है। मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री जानने के लिए यहां क्लिक करें।
