आईपीएल 2023 के 29वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 135 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई के बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई की यह इस सीजन में चौथी और लगातार दूसरी जीत थी। इस जीत के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हैदराबाद के खिलाड़ियों से मिलते हुए देखा गया। मैच के बाद धोनी टी नटराजन की फैमिली से मिलते हुए दिखे।
सीएसके ने पोस्ट किया वीडियो
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एमएस धोनी मैच खत्म होने के बाद टी नटराजन की बेटी हनविका से मिल रहे हैं। वीडियो में एमएस धोनी ने हनविका को बहुत ही प्यार से ट्रीट किया, लेकिन हनविका ने माही को जरा भी भाव नहीं दिया। धोनी इस दौरान हनविका को बार-बार ‘हाई-फाई’ के लिए कहते रहे, लेकिन बच्ची ने माही से न तो हैंडशेक किया और ना ही हाई फाई दी।
हैदराबाद के यंग प्लेयर्स को धोनी ने दिया ‘गुरु-मंत्र’
वीडियो में धोनी अपनी बेटी जीवा के बारे में हनविका को बता रहे हैं। धोनी कह रहे हैं कि मेरी भी एक बेटी है छोटी सी। धोनी ने इस दौरान नटराजन से कहा कि तुम्हारी बेटी बहुत स्वीट है पर अभी शर्मा रही है। इतना कहकर धोनी ने फिर नटराजन और उनकी वाइफ के साथ पिक्चर क्लिक कराई। नटराजन की बेटी से मिलने से पहले धोनी सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों के साथ भी बात करते हुए नजर आए। मैच के बाद धोनी हैदराबाद के यंग प्लेयर्स के साथ बातचीत करते दिखे। धोनी ने उस दौरान उमरान मलिक को कुछ सलाह दी।
जडेजा और कॉनवे ने जीत में निभाई अहम भूमिका
जडेजा और कॉनवे ने जीत में निभाई अहम भूमिका
बात करें मैच की तो चेन्नई ने हैदराबाद पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीजन की चौथी जीत हासिल की। चेन्नई की जीत में रवींद्र जडेजा और डेवोन कॉनवे का सबसे अहम योगदान रहा। जडेजा ने गेंदबाजी में 4 ओवर के अंदर 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए तो वहीं डेवोन कॉनवे ने बल्लेबाजी के दौरान 77 रन की नाबाद पारी खेली। कॉनवे ने 135.09 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और 1 छक्का लगाया। कॉनवे ने सिर्फ 57 गेंदों में 77 रन की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 30 गेंदों में 35 रन का योगदान दिया।