चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, टीम के युवा गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर और टीम के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो हाल ही में एक फ्रेंचाइजी इवेंट में शामिल हुए। सीएसके के द्वारा आयोजित किए गए इस इवेंट में धोनी, हंगरगेकर और ब्रावो ने मंच साझा किया। इवेंट के दौरान एमएस धोनी ने तेज गेंदबाज राज हंगरगेकर को उनकी नो बॉल को लेकर छेड़ा। धोनी के कॉमेंट पर पूरा ऑडिटोरियम अपनी हंसी नहीं रोक पाया। खुद हंगरगेकर भी मुस्कुराते हुए दिखे।
क्या कहा धोनी ने?
इवेंट के दौरान हंगरगेकर से होस्ट ने सवाल किया था कि आपको इस इवेंट में आकर कैसा लग रहा है? राजवर्धन इस सवाल का जवाब दे ही रहे थे कि तभी धोनी ने बीच में उनकी नो बॉल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि राज कहना चाहता है कि कोई उसकी नो बॉल को लेकर बात नहीं करेगा। इससे पहले धोनी ने कहा कि इस इवेंट के लिए राज को सबसे ज्यादा समय लगा था रेड्डी होने में। वहीं राजवर्धन ने इवेंट को एड्रेस करते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है, यहां आने से पहले माही भईया ने कहा था कि जितना हो इवेंट को एन्जॉय करना।
2 मैचों में 6 वाइड और 1 नो बॉल डाल चुके हैं हंगरगेकर
आपको बता दें कि राजवर्धन हंगरगेकर ने आईपीएल 2023 में अभी तक 6 वाइड और 1 नो बॉल डाल दी है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ ओपनिंग मैच में राज ने तीन वाइड और एक नो बॉल डाल दी थी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उन्होंने तीन वाइड और डाली थी। मैच में एक्स्ट्रा रन देने को लेकर धोनी ने नाराजगी भी जाहिर की थी। राज को बाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था।
तीन विकेट ले चुके हैं राजवर्धन
2 मैचों में इतने एक्स्ट्रा रन देने के बावजूद भी राजवर्धन ने अच्छी गेंदबाजी की है और सीएसके के लिए वो 60 रन देकर तीन विकेट ले चुके हैं। ओपनिंग मैच में गुजरात के खिलाफ उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट लिए थे, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राज को एक भी विकेट नहीं मिला था। मुंबई के खिलाफ मैच में उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया था। चेन्नई सुपर किंग्स अब अपना अगला मैच 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।