आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। बारिश से प्रभावित इस मैच में सीएसके के लिए 215 रन का लक्ष्य 171 रन का हो गया था और ओवर 20 से 15 कर दिए थे। सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी में हर किसी खिलाड़ी ने अपना 100 प्रतिशत दिया, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग बहुत ही निराशाजनक रही थी। फील्डिंग में कई आसान कैच ड्रॉप किए गए तो वहीं गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए।
दीपक ने छोड़ा था गिल का आसान कैच
फील्डिंग के दौरान एक ऐसा ही आसान सा कैच दीपक चाहर के हाथों ड्रॉप हुआ था। यह कैच पिछले मैच के शतकवीर शुभमन गिल का था। दीपक ने तुषार देशपांडे के ओवर में बैकवर्ड स्क्वायर पर एक आसान सा कैच छोड़ा था। गिल उस वक्त 3 रन पर खेल रहे थे। बाद में गिल ने 20 गेंदों में 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। गिल ने अपनी पारी में 7 चौके जड़े थे। बाद में शुभमन गिल को एमएस धोनी ने स्टंप आउट किया था।
धोनी ने बाद में दीपक को लगाई लताड़
दीपक के हाथों इस कैच के ड्रॉप होने से धोनी कितने खफा हुए यह मैच के बाद देखने को मिला। दरअसल, धोनी ने मैच के बाद दीपक को उस वक्त लताड़ लगाई जब दीपक टीशर्ट पर ऑटोग्राफ लेने के लिए माही के पास आ थे और माही ने ऑटोग्राफ देने से इनकार कर दिया था। हालांकि बाद में दीपक की जिद्द के चलते माही ने ऑटोग्राफ दे दिया था। इस दौरान धोनी ने दीपक को उस कैच को लेकर डांट भी लगाई।
गेंदबाजी में भी महंगे रहे थे दीपक
दीपक चाहर ने ना सिर्फ अपनी फील्डिंग से धोनी को निराश किया था बल्कि अपनी गेंदबाजी की वजह से भी दीपक कैप्टन कूल की रडार पर थे। फाइनल जैसे बड़े मैच में दीपक ने 4 ओवर में 38 रन खर्च कर दिए थे और 1 विकेट हासिल किया था। इसके अलावा दीपक ने पावरप्ले में ही फॉलो थ्रू में साईं सुदर्शन का एक कैच ड्रॉप किया था। हालांकि वह कैच थोड़ा मुश्किल था, पर गेंद दीपक के हाथ पर लगकर निकली थी।