आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस ने अपने चौथे लीग मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को मौका दिया और उन्होंने 34 साल की उम्र में इस टीम के लिए आईपीएल में डेब्यू किया। कमाल की बात ये है कि इस टीम के लिए अपने डेब्यू मैच में ही पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने में भी सफलता हासिल की।

34 साल की उम्र में मोहित ने गुजरात के लिए किया डेब्यू, दो साल के बाद मिला मौका

मोहित शर्मा ने साल 2013 में जब अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी तब वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे और इस टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी जो आज भी टीम के कप्तान हैं। मोहित शर्मा 2013 से लेकर 2015 तक यानी तीन साल सीएसके के लिए खेले और वो धोनी के चहेते गेंदबाज थे। इन तीनों सीजन में उन्होंने सीएसके के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था और 20, 23, 14 विकेट लिए थे।

2016 से लेकर 2018 तक वो पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा रहे और साल 2019 में फिर से सीएसके टीम में शामिल किए गए। फिर साल 2020 में उन्हें दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया और उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला। साल 2021 और 2022 में वो किसी भी टीम के लिए नहीं खेल पाए, लेकिन दो साल के बाद यानी 2023 सीजन के लिए गुजरात ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और उन्हें डेब्यू करने का मौका भी मिल गया।

पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में मोहित शर्मा ने बेहद सधी हुई गेंदबाजी की और 4 ओवर में 4.50 की इकानॉमी रेट से सिर्फ 18 रन दिए और दो अहम विकेट भी लिए। उन्होंने इस मैच में सैम करन और जितेश शर्मा का विकेट लिया जो गुजरात के लिए घातक बनते जा रहे थे। इस मैच में पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाए। मोहित शर्मा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats