IPL 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंंट्स को 81 रन के बड़े अंतर से चेपक मैदान पर हराकर क्वालिफायर दो में जगह बना ली। अब फाइनल में पहुंचने से मुंबई को गुजरात की बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा और दोनों टीमों के बीच दूसरा क्वालिफायर मैच 26 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंजाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक बेहद फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें इस टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने सोते हुए साथी खिलाड़ी को नींबू का स्वाद चखा रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने जो वीडियो शेयर किया उसमें दिख रहा है कि प्लेन में मुंबई टीम के यूवा तूफानी बल्लेबाज तिलक वर्मा आराम से सो रहे थे और उनका मुंह हल्का सा खुला हुआ था। तभी इस टीम के यीनियर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नींबू उठाते हैं और तिलक वर्मा के मुंह में उसे निचोड़ देते हैं। इसके बाद सोते हुए तिलक वर्मा नींबू के रस का खट्टा स्वाद पाकर उठ जाते हैं और बुरा सा मुंह बनाकर इधर-उधर देखने लगते हैं। इसके बाद जैसे ही उनकी नजर सूर्यकुमार यादव पर पड़ती है वो पूछते हैं क्या था इसमें और सभी वहां हंसते हुए नजर आते हैं।
आपको बता दें कि एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की थी और कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और नेहल वढेरा की तेज पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए थे। लखनऊ को जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन मुंबई के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल के घातक स्पेल के सामने इस टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से धराशाई हो गए। मधवाल ने इस मैच में 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं मुंबई को 81 रन से बड़ी जीत मिली और इस टीम ने फाइनल की उम्मीद अभी बाकी रखी है।