आईपीएल 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 178 रन का लक्ष्य दिया है। मार्कस स्टोइनिस की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ की टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी। स्टोइनिस ने 47 गेंदों में 89 रन की विस्फोटक पारी खेली। एक समय स्टोइनिस का निजी स्कोर 35 गेंदों में 45 रन था। 36 गेंदों में उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और उसके बाद तो उन्होंने अपना गियर ही बदल लिया।

फिफ्टी पूरी करने के बाद स्टोइनिस का दिखा रौद्र रूप

स्टोइनिस ने हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद मैदान पर तबाही मचाना शुरू कर दिया। अगली 12 गेंदों में स्टोइनिस ने करीब 366 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 रन ठोक दिए। अपनी पारी में स्टोइनिस ने चौके से ज्यादा छक्के जड़े। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने 4 चौके और 8 छक्के लगाए। इसमें से 4 छक्के उनके हाफ सेंचुरी के बाद आए।

लखनऊ के लिए बनाया चौथा सबसे बड़ा निजी स्कोर

इस मैच में मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल में लखनऊ के लिए चौथा सर्वोच्च स्कोर बनाया। लखनऊ की ओर से आईपीएल का निजी सर्वोच्च स्कोर डिकॉक के नाम है। डिकॉक ने केकेआर के खिलाफ 140 नाबाद की पारी खेली थी। इसके बाद केएल राहुल के नाम 103 रन की दो पारी है और आज स्टोइनिस ने चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

लखनऊ ने दिया 178 रन का लक्ष्य

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ ने मुंबई को 178 रन का लक्ष्य दिया। लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और पावरप्ले में ही उसके 3 विकेट गिर गए थे, लेकिन क्रुणाल पांड्या (49 नाबाद) और स्टोइनिस के बीच हुई अर्द्धशतकीय साझेदारी की मदद से लखनऊ इस स्कोर तक पहुंच सकी। क्रुणाल चोट की वजह से बीच में ही मैदान से बाहर चले गए थे। एक समय लखनऊ का स्कोर 14 ओवर के बाद 101 रन था। आखिरी के 6 ओवर में स्टोइनिस और पूरन ने जबरदस्त कुटाई की।