IPL 2023, LSG vs GT Team Playing 11 Today Match आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में आज डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से है। यह मैच नवाबों के शहर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में यह दोनों टीमें अभी तक बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अंक तालिका में लखनऊ की टीम 6 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है तो वहीं गुजरात टाइटंस भी 5 मैचों में से 3 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

डिकॉक और मार्क वुड की होगी वापसी!

बात करें इस मैच की संभावित प्लेइंग की तो दोनों ही टीमों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स में मार्क वुड और क्विंटन डिकॉक की वापसी हो सकती है। डिकॉक अभी तक सीजन का एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं तो वहीं मार्क वुड की फिटनेस लखनऊ के लिए चिंता की बात बनी हुई है। हालांकि आज यह उम्मीद जताई जा रही है कि इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। काइल मेयर्स को लखनऊ से आराम दिया जा सकता है।

शायद ही कोई बदलाव कर सकते हैं हार्दिक पांड्या

इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले मैच की ही टीम को लेकर उतर सकते हैं, क्योंकि उनके गेंदबाज अच्छी लय में हैं और बल्लेबाजी में उनका टॉप ऑर्डर सबसे बड़ा हथियार है। शुभमन गिल के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। खुद हार्दिक पांड्या अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि विकेट लेने के मामले में हार्दिक को और मेहनत की जरूरत है। मोहम्मद शमी भी शुरुआती ओवरों में विकेट निकाल रहे हैं। हालांकि अल्जारी जोसेफ और जोश लिटिल से हार्दिक को उतनी मदद नहीं मिल रही है, जितनी मिलनी चाहिए।

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर/अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा/नूर अहमद

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, काइल मेयर्स/मार्क वुड, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन/क्विंटन डिकॉक, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अवेश खान, युधवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats