LSG vs GT IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से है। पिछले साल ही आईपीएल में डेब्यू करने वाली यह दोनों टीमें बहुत ही मजबूत हैं और एक-दूसरे को कड़ा मुकाबला देने का दम रखती हैं। पिछले ही सीजन में जहां लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी तो वहीं गुजरात ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में इन दोनों टीमों के अंदर कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बीच का मुकाबला देखने लायक होगा। ऐसी ही दो बैटल हैं- मोहम्मद शमी vs केएल राहुल और शुभमन गिल vs रवि बिश्नोई। आइए आपको बताते हैं कि इन दो बैटल में कौन किस पर भारी है।
मोहम्मद शमी vs केएल राहुल
- आज के मैच में यह बैटल सबसे रोमांचक रहेगी, क्योंकि केएल राहुल अभी तक 6 मैचों में 194 रन बनाकर अपना फॉर्म हासिल कर चुके हैं तो वहीं मोहम्मद शमी 5 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बात करें इन दोनों के एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़ों की तो शमी और केएल राहुल आईपीएल में 3 बार आमने-सामने आ चुके हैं। शमी ने राहुल को 2 बार आउट किया है तो वहीं केएल राहुल ने शमी के खिलाफ 76.47 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 13 रन बनाए हैं।
- आंकड़े तो यही साबित करते हैं कि इस बैटल में मोहम्मद शमी का पलड़ा भारी है। वो आज भी चाहेंगे कि इन फॉर्म केएल राहुल को जल्दी आउट किया जाए, क्योंकि राहुल कई मौकों पर पावरप्ले में गेंदबाजों को टारगेट करते हैं और ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश करते हैं। राहुल ने 2018 के बाद से आईपीएल में पावरप्ले के अंदर 1443 रन बनाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक हैं। केएल राहुल 2018 से आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उनके नाम 4 आईपीएल शतक और 28 अर्द्धशतक हैं।
- वहीं मोहम्मद शमी इस सीजन अलग ही लय में हैं। वो 5 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अगर पावरप्ले में राहुल आक्रामक बल्लेबाज हैं तो शमी भी वो गेंदबाज हैं जो पावरप्ले में विकेट लेना पसंद करते हैं। शमी आईपीएल 2018 के बाद से पावरप्ले में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस फेज में 32 विकेट लिए हैं तो वहीं दीपक चाहर के 44 और ट्रेंट बोल्ट के 43 विकेट हैं।
शुभमन गिल vs रवि बिश्नोई
आज के मैच की यह दूसरी बैटल ऐसी है जिसमें युवा शक्ति की जोर आजमाइश देखने को मिलेगी। एक तरफ शुभमन गिल हैं जो इस सीजन में लगातार रन बना रहे हैं तो वहीं लखनऊ के रवि बिश्नोई भी गिल के लिए खतरा बन सकते हैं। आईपीएल में गिल और बिश्नोई 2 बार ही आमने-सामने आए हैं। गिल ने बिश्नोई के खिलाफ बिना एक बार भी आउट हुए 22 गेंदों में 32 रन बनाए हैं। गिल ने इस दौरान एक छक्का और एक चौका भी लगाया है। इस बैटल में गिल का पलड़ा बिश्नोई के खिलाफ भारी है।
- वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल स्पिन गेंदबाजी को बहुत अच्छे से खेलते हैं। शायद ही आज उन्हें बिश्नोई को खेलने में परेशानी होगी। गिल ने लेग स्पिनरों के खिलाफ 38 पारियों में 357 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 132.71 का है। इस दौरान वो 12 बार आउट हुए हैं। कुल मिलाकर आईपीएल में स्पिन के खिलाफ गिल ने 51 पारियों में 50.93 की औसत से 16 बार आउट होते हुए 815 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 133.60 का है।
- रवि बिश्नोई भी कलाई के अच्छे गेंदबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में दाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ 43 पारियों में 30.20 की औसत से 25 विकेट लिए हैं। बिश्नोई ने 43 आईपीएल मैचों में 26.91 की औसत से 45 विकेट लिए हैं। इस सीजन में वह 6 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |