आईपीएल 2023 में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर अपने स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार आलोचना का शिकार हो रहे थे, लेकिन अब इस सूची में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का भी नाम जुड़ गया है। केएल राहुल ने शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ धीमी पारी खेली, जिसके बाद उनके स्ट्राइक रेट की आलोचना होने लगी। इसी मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या भी अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर सवालों के घेरे में आए।
4 हाफ सेंचुरी जड़ने वाले वार्नर का स्ट्राइट रेट 120 का
सबसे पहले बात करते हैं डेविड वार्नर की, जिनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 5 मैच हारने के बाद पहली जीत नसीब हुई है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले ही शुरुआती पांच मैच हारी हो, लेकिन डेविड वार्नर ने हर मैच में जीत के लिए संघर्ष किया और रन भी बनाए। इस सीजन के अभी तक 6 मुकाबलों में डेविड वार्नर ने 47.50 के औसत से 285 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। यह आंकड़े तो अच्छे हैं, लेकिन वार्नर का स्ट्राइक 120.76 का है। इसको लेकर वो एक्सपर्ट के निशाने पर भी रहे हैं। वैसे वार्नर टी20 के धाकड़ बल्लेबाज हैं। उनके नाम टी20 में 11464 रन हैं।
राहुल का स्ट्राइक रेट वार्नर से भी कम
डेविड वार्नर के बाद केएल राहुल का स्ट्राइक रेट भी सवालों के घेरे में है। आक्रामक शैली की बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल का स्ट्राइक रेट वार्नर से भी कम है। वह इस सीजन के 7 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 37.43 की औसत से 262 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक सिर्फ 113.91 का है। उन्होंने अभी तक 2 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। राहुल के नाम आईपीएल में 4 शतक दर्ज हैं, लेकिन इस सीजन में वह अभी तक बहुत धीमी बल्लेबाजी करते दिखे हैं। राहुल ने शनिवार को गुजरात के खिलाफ मैच में 61 गेंदों में 68 रन की पारी खेली थी। आखिर में जब टीम को जरूरत थी तो वह एक लापरवाह शॉट खेलकर आउट हो गए थे। केएल राहुल के टी20 में 7054 रन हैं।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी कर रहे हैं धीमी बैटिंग
टीम इंडिया के हरफनमौला ऑलराउंडर और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शनिवार को लखनऊ के खिलाफ मैच में सीजन की पहली हाफ सेंचुरी जड़ी। हार्दिक ने इस दौरान 50 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा। ओवरऑल इस सीजन में अभी तक हार्दिक पांड्या 5 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 23 की औसत से सिर्फ 115 रन बनाए हैं। इन पांच पारियों में उनका स्ट्राइक रेट 121.05 का रहा है। हार्दिक पांड्या के 4117 टी20 रन हैं।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |