Indian Premier League 2023, Watch Krunal Pandya And Nicholas Pooran Video: इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का ऐसे तो बहुत टाइट शेड्यूल होता है लेकिन मौका मिलते ही वे अपने लिए फुर्सत के कुछ क्षण निकाल ही लेते हैं। हाल ही में विराट कोहली ने बेटी वामिका के साथ स्विमिंग पूल के किनारे एक तस्वीर शेयर की थी, जो यूजर्स ने काफी पसंद किया था और वह सोशल मीडिया पर बहुत वायरल भी हुई थी।

अब एक वीडियो निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या को सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को क्रुणाल पंड्या और केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या अपनी टीम के साथी और कैरेबियाई क्रिकेटर निकोलस पूरन को स्विमिंग पूल में धकेलते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो देखने से लग रहा है निकोलस पूरन स्विमिंग पूल में उतरना नहीं चाहते थे, लेकिन क्रुणाल पंड्या ने उन्हें जानबूझकर धक्का दे दिया। निकोलस पूरन भी कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने अपने अंदाज में क्रुणाल पंड्या को जवाब दिया। निकोलस पूरन ने पूल में गिरने के बाद अपना अपर उतारा और उसे पानी में अच्छी से डुबोया और फिर फेंककर क्रुणाल पंड्या को मारा।

क्रुणाल पंड्या ने इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी, इसलिए वह खुद को बचा नहीं पाए। हालांकि, यह सबकुछ मजाक मस्ती में ही चल रहा था। वीडियो देखने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। नीचे वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जांयट्स और निकोलस पूरन के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों अब तक शानदार रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स 4 में से 3 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। निकोलस पूरन 4 मैच में 220.31 के स्ट्राइक रेट से 141 रन बना चुके हैं। गत 10 अप्रैल 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से जिताने में निकोलस पूरन ने भी अहम भूमिका निभाई थी।