IPL 2023: आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी कुछ अलग लेवल पर ही नजर आ रही है। रहाणे ने अपनी इस शानदार बल्लेबाजी के लिए टीम के कप्तान एमएस धोनी और ड्रेसिंग रूम के माहौल को क्रेडिट दिया।

रहाणे ने राजस्थान के खिलाफ जो नाबाद 71 रन की पारी खेली थी उसमें उन्होंने दिखा दिया कि वो क्या कुछ कर सकते हैं और उनमें कितनी क्षमता है। रहाणे की इस बेमिसाल बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने केएल राहुल पर कमेंट किया और उन्हें रहाणे से सीखने की सलाह दे डाली।

रहाणे 7 साल के बाद बने प्लेयर ऑफ द मैच

अजिंक्य रहाणे को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था और आईपीएल में उन्हें सात साल के बाद ये खिताब जीतने का मौका मिला। उन्होंने इससे पहले अपना आखिरी आईपीएल खिताब साल 2016 में जीता था और सात साल के बाद अब उन्हें ये टाइटल मिला। रहाणे ने इससे पहले साल 2012 से 2016 के बीच 12 मैन ऑफ द मैच खिताब जीते थे। इसके बाद अब जाकर उन्होंने इस लीग में अपना 13वां आईपीएल टाइटल जीता।

डोडा गणेश ने केएल राहुल को दी सीखने की सलाह

रहाणे ने सीएसके के लिए अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं जिसमें पहला मुंबई के खिलाफ दो दूसरा राजस्थान के खिलाफ आया। राजस्थान के खिलाफ खेली उनकी पारी से हर कोई हैरान और खुश दोनों हैं, लेकिन इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी डोडा गणेश ने ट्वीट करते हुए उनकी तारीफ भी की और केएल राहुल को निशाने पर भी ले लिया।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि रहाणे ने दिखाया है कि आप इरादे के साथ चमत्कार कर सकते हैं और इस बात को केएल राहुल समझते हैं। इसका साफ मतलब है कि केएल राहुल को रहाणे की तरह एक इरादे के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत है।

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने इस आईपीएल में अब तक 199 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जबकि केएल राहुल का स्ट्राइक 114 के भी नीचे है। रहाणे इस सीजन में अच्छी पारियां खेल रहे हैं, लेकिन उनकी पारियों में वो फायर नहीं दिख रहा है जिसके दम पर टीम जीत सके और इसे लेकर क्रिकेट फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats