IPL 2023 में अभी तक तीन शतक लगा चुके गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपने आंकड़ों से पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को प्रभावित नहीं कर पाए हैं। दरअसल, कपिल देव का मानना है कि अभी गिल को सचिन और गावस्कर जैसे महान खिलाड़ियों की सूची में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अभी अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया है और मेरे हिसाब से उनपर तीन साल नजर बनाकर रखनी चाहिए।
गिल पर तीन साल नजर रखना जरूरी- कपिल
स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कपिल देव ने कहा, “वर्तमान समय के महान खिलाड़ियों की सूची में गिल को जगह देने से पहले उनपर तीन साल नजर रखने की जरूरत है, क्योंकि सुनील गावस्कर के बाद सचिन आए और सचिन के जाने के बाद विराट कोहली ने महान खिलाड़ी का टैग हासिल किया, लेकिन शुभमन गिल को अभी से उन सूची में रखना जल्दबाजी है। भारतीय क्रिकेट भाग्यशाली है कि शुभमन जैसा टैलेंटेड खिलाड़ी विश्व क्रिकेट पर अपना दबदबा बनाने की तैयारी कर रहा है।”
जमीन से जुड़े रहना जरूरी- कपिल देव
कपिल देव ने आगे कहा कि आज के आधुनिक युग में एक खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल की वजह से महान नहीं होता बल्कि वह अपने नेचर की वजह से भी महान बनता है। शुभमन गिल को लेकर जरूर नहीं कि उन्हें खेल के मैदान पर ही चुनौतियों का सामना करना पड़े बल्कि सोशल मीडिया के जमाने में जमीन से जुड़े रहना और सभी का आशीर्वाद प्राप्त करना बहुत जरूरी है।
गिल को अभी बहुत आगे जाना है- कपिल
कपिल देव ने आगे कहा कि एक खिलाड़ी जैसे-जैसे खेल में आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे उससे उम्मीदें बढ़ती जाती हैं, सचिन और गावस्कर का समय अलग था, लेकिन आज हर युवा खिलाड़ी जांच के दायरे में है और उनकी एक हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। कपिल का मानना है कि गिल जमीन से जुड़े रहें और अपने से वरिष्ठ का आशीर्वाद प्राप्त करते रहें, क्योंकि उन्हें अभी बहुत आगे जाना है, लेकिन अगले तीन साल उनके करियर के लिहाज से बहुत अहम हैं।
आपको बता दें कि शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में अपने बल्लेबाजी कौशल से गुजरात टाइटंस को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। गिल ने फाइनल से पहले 16 मैचों में 851 रन बना लिए हैं, जिसमें तीन शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं।