इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शनिवार को मैच के दौरान दर्शकों का खराब बर्ताव देखने को मिला। इसके कारण मैच भी रोकना पड़ा। खबर थी कि दर्शकों ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के डगआउट पर नट बोल्ट फेंका था। अब लखनऊ के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने खुलासा किया कि आखिर हुआ क्या था? उन्होंने ट्वीट करके बताया कि लखनऊ के डग आउट नहीं खिलाड़ियों पर हमला हुआ।

जोंटी रोड्स ने बताया कि लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे प्रेरक मांकड़ को सिर पर मारा गया। मामला हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर का है। हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद बल्लेबाजी कर रहे थे। आवेश ने हाई फुलटॉस फेंकी। मैदानी अंपायर ने इसे नो बॉल दिया। लखनऊ ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने लीगल डिलीवरी दे दिया। हेनरिक क्लासेन ने इसे लेकर अंपयार से बहस की और अगली गेंद पर चौका जड़ा। इसके बाद मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा।

जोंटी रोड्स क्या बोले

जोंटी रोड्स ने मामले को लेकर ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ” डगआउट पर नहीं, बल्कि खिलाड़ियों पर। प्रेरणा मांकड़ लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे, उनके सिर पर मारा गया।” बता दें कि माकड़ लखनऊ की जीत में हीरो रहे। उन्होंने 45 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्रेरक मांकड़ रहे प्लेयर ऑफ द मैच

प्रेरक मांकड़ ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर कहा, ” हमारे लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था। मेरा स्कोर मेरे लिए मायने नहीं रखता, मैं जिस भी टीम से खेलूं मैं अपना योगदान देना चाहता हूं। मैं स्पिनरों को हिट करने की कोशिश कर रहा था और कनेक्ट नहीं हो पा रहा था। मुझे पता था कि मयंक मुझे आउट करने की कोशिश करेंगे और मैं उनके खिलाफ घरेलू क्रिकेट में खेल चुका हूं, इसलिए मैंने मौका लिया। मुझे यह अवसर देने के लिए प्रबंधन को धन्यवाद। मैंने नंबर 3 पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है, लेकिन शीर्ष चार में बल्लेबाजी की है। मैं अपनी क्षमता और ताकत के हिसाब से खेलने की कोशिश की , अंत में यह काम आया। दूसरे छोर पर जो कुछ भी होता है उसका मुझ पर कोई असर नहीं होना चाहिए और स्टोइनिस और पूरन की वजह से हमने यह मैच जीता।”