आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को लेकर पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा दावा किया है। रवि शास्त्री का कहना है कि जितेश शर्मा कभी भी भारतीय टीम में आ सकते हैं। रवि शास्त्री का कहना है कि जितेश शर्मा आईपीएल की ही खोज हैं और वह बहुत जल्द भारतीय टीम में एंट्री कर सकते हैं। बता दें कि जितेश शर्मा एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो इस वक्त आईपीएल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस सीजन में भी जितेश ने स्ट्राइक रेट से किया प्रभावित

जितेश ने इस सीजन में अभी तक खेले 9 मुकाबलों में 21.11 की औसत से 190 रन बनाए हैं। जितेश का औसत भले अच्छा ना लग रहा हो, लेकिन उन्होंने अपने स्ट्राइक रेट से इस सीजन में प्रभावित किया है। जितेश का इस सीजन में अभी तक स्ट्राइक रेट 162.39 का है। जितेश का बल्ला पिछले सीजन में भी अच्छा चला था। 2022 में उन्होंने 12 मैचों में 29.25 की औसत से 234 रन बनाए थे। पिछले सीजन में भी उनका स्ट्राइक रेट 163.64 का रहा था।

क्या कहा रवि शास्त्री ने?

जितेश शर्मा को लेकर रवि शास्त्री ने कहा है, “वह आईपीएल की खोज हैं। ऋषभ पंत दुर्भाग्य से उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन यह व्यक्ति कभी भी भारतीय टीम में एंट्री ले सकता है। निचले क्रम के लिए जितेश एक तोड़ू खिलाड़ी साबित हो सकता है। उसकी विकेटकीपिंग भी बहुत शानदार है और बेखौफ बल्लेबाजी करता है।”

जितेश का इंडिया के लिए हुआ था सेलेक्शन, लेकिन

आपको बता दें कि जितेश शर्मा को भारतीय टीम में चुना जा चुका है, लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। जितेश को इसी साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। संजू सैमसन की जगह उन्हें जगह मिली थी, लेकिन 2 मैचों की सीरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। जितेश ने विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है।