इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच में सबकी निगाहें दो भाइयों के भिड़ंत पर थी। क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या एक दूसरे के आमने-सामने थे। बड़े भई क्रुणाल ने एक बार फिर बाजी मार ली। आईपीएल 2022 से पहले दोनों भाई एक ही टीम मुंबई इंडियंस (MI) से खेलते थे।
आईपीएल 2022 में दो नई टीमों की एंट्री हुई तो दोनों की राहें जुदा हो गईं। हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने कप्तान बना लिया तो क्रुणाल को लखनऊ ने अपने साथ जोड़ लिया। इसके बाद आईपीएल 2023 का 30वां मैच तीसरा मौका था जब दोनों एक दूसरे के आमने सामने थे। दोनों के बीच मुकाबले कि बात करें तो बतौर गेंदबाज क्रुणाल पांड्या हावी रहे हैं। हार्दिक पांड्या का उनके खिलाफ बल्ला नहीं चला है।
हार्दिक पांड्या बनाम क्रुणाल पांड्या
हार्दिक पांड्या ने क्रुणाल पांड्या के खिलाफ 23 गेंद का सामना किया है। इस दौरान उन्होंने 60.86 के स्ट्राइक रेट से केवल 23 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया है और छक्का उनके बल्ले से नहीं निकला है। क्रुणाल ने छोटे भाई को एक बार आउट भी किया है। इकाना स्टेडियम में हार्दिक पांड्या ने 50 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली और गुजरात को 135 तक के स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
क्रुणाल पांड्या ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए
शुभमन गिल के आउट होने के बाद नंबर 3 पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए। क्रुणाल पांड्या के खिलाफ वह 10 गेंद पर सिर्फ 4 रन ही बना पाए। क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने शुभमन गिल को डक और ऋद्धिमान साहा 37 गेंद पर 47 रन का विकेट लिया। साहा ने अपनी पारी मे 6 चौके लगाए।