Hardik Pandya on Yash Dayal: गुजरात टाइंटस की टीम ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस को मात देकर सीजन में पांचवीं जीत हासिल की। मौजूदा चैंपियन अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है और इस बार भी अच्छी लय में है। टीम को जीत तो हासिल हो गई लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या परेशान है। उनकी परेशानी का कारण है गुजरात के गेंदबाज यश दयाल।

बीमार हैं यश दयाल

यश दयाल मंगलवार को मैच में नहीं उतरे थे। इससे पहले भी उन्हें मौका नहीं मिला था। मैच के बाद हार्दिक पंड्या से यश दयाल को लेकर सवाल किया गया था। गुजरात के कप्तान ने जवाब देते हुए बताया कि यश बीते 10 दिनों से काफी बीमार हैं। उन्होंने कहा, ”केकेआर के खिलाफ मैच के बाद से ही यश बीमार है। 10 दिन में उसका आठ से नौ किलो वजन घट गया है लेकिन वह काफी मेहनत कर रहा है। जल्‍द ही उसकी वापसी होगी।”

यश दयाल ने खाए पांच छक्के

यश दयाल ने इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले ने उनकी पूरी लय बिगाड़ दी। उस मैच के आखिरी ओवर में केकेआर को 29 रन की जरूरत थी। हार्दिक पंड्या ने यश दयाल को गेंद थमाई थी। ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर रिंकू सिंह ने पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी।

मुंबई ने की खराब गेंदबाजी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 55 रन की करारी शिकस्त झेलने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने फिर से आखिरी ओवरों में खराब गेंदबाजी की। गुजरात ने 15 ओवर में चार विकेट पर 130 रन बनाए थे, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 77 रन लुटा दिए।

रोहित ने मैच के बाद आईपीएल ब्रॉडकास्टर्स से कहा, ‘यह काफी निराशाजनक है। अंतिम कुछ ओवरों से पहले तक मैच पर हमारी पकड़ थी। इसके बाद हमने काफी रन लुटा दिए। यह सही गेंदबाजी करने के बारे में है। आप किस बल्लेबाज को गेंद कर रहे हो यह देखना चाहिए लेकिन हम इसमें विफल रहे।’ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘हर टीम की अपनी अलग ताकत है। हमारी बल्लेबाजी अच्छी है तो हम लक्ष्य का पीछा करना चाह रहे थे। हालांकि हमने शुरुआत से ही बल्लेबाजी में संघर्ष किया।’

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats