IPL 2023 GT vs RR,Ahmedabad Weather Today: आईपीएल की मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस रविवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना करने उतरेगी। दोनों टीमों के बी पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया था। गुजरात ने राजस्थान को मात देकर अपने पहले ही सीजन में खिताब जीता था। राजस्थान रॉयल्स उस हार के साथ-साथ अंकतालिका में अपना टॉप स्थान बरकरार रखने उतरेगी।

गुजरात और राजस्थान ने जीते हैं 3-3 मैच

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने चार-चार मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें तीन में जीत मिली है। गुजरात ने पहले मैच में चेन्नई को मात दी, अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया। टीम को पहली हार कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली। अपने पिछले मुकाबले में गुजरात ने पंजाब किंग्स को हराया था।

राजस्थान रॉयल्स से कभी नहीं हारा गुजरात

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी। वहीं अगले मैच में उन्हें पंजाब किंग्स से हार ली। इसके बाद संजू सैमसन की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर बैक टू बैक जीत हासिल की।

इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। कुल मिलाकर इन दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला है। अब तक राजस्थान की टीम एक भी बार गुजरात को हरा नहीं पाई है। हालांकि इस बार वो अच्छे फॉर्म में है और उसके पास इस रिकॉर्ड को बदलने का बड़ा मौका होगा।

बल्लेबाजों को फायदा देगी पिच

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली पारी का औसतन स्कोर 191 हैं। यहां बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है इसी कारण यहां रनों की बरसात होती नजर आती है। पिछले मैच में यहां स्पिनर्स का दम दिखाई दिया था जिन्होंने 11 में से सात विकेट हासिल किए थे। पावरप्ले में तीन विकेट गिरे थे। इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा। ऐसे में टॉस जीतकर पहले