GT vs MI Prediction Playing XI IPL 2023: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात टाइटंस का सामना करेन उतरेगी। मुंबई की टीम फिलहाल अंकतालिका में सातवें नंबर पर है। उसके लिए गुजरात के खिलाफ जीत काफी अहम है, हालांकि गुजरात को उसी के घर में हराना टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है।

गुजरात को घर पर मिली थी हार

गुजरात ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में हराया था लेकिन पिछली बार जब वो अपने घर पर उतरे थे तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें तीन विकेट से हराया था। दूसरी ओर है मुंबई इंडियंस की टीम जिन्हें जीत की हैट्रिक लगाने के बाद पंजाब किंग्स के हाथों हार मिली थी।

अल्जारी जोसेफ की होगी वापसी

गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच के लिए एक बदलाव कर सकती है। अल्जारी जोसेफ की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। उनकी और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने विरोधियों को काफी परेशान किया है और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जोसेफ का रिकॉर्ड भी अच्छा है। ऐसे में नूर अहमद की जगह शमी को मौका मिल सकता है। वो गुजरात के लिए इस मैच में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते है।

नेहल वाधेरा की हो सकती है वापसी

वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो नेहल वाधेरा की वापसी हो सकती है। पंजाब किंग्स के खिलाफ वो बतौर इंपेक्ट प्लेयर उतरे थे लेकिन पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। ऐसे टम उन्हें फिर से मौका दे सकती है। टिम डेविड को टीम इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतार सकती है।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI: ऋद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा

ड्रीम इलेवन

कीपर- ऋद्धिमान साहा

बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, टिम डेविड, रोहित शर्मा

गेंदबाज- राशिद खान, मोहित शर्मा, ऋतिक शौकीन

ऑलराउंडर्स- हार्दिक पंड्या , कैमरन ग्रीन (उप-कप्तान)

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats