Narendra Modi Stadium Pitch Report: आईपीएल में रविवार को होगा डबल हेडर का दिन, यानी कि वह दिन जब चार टीमें मैदान पर उतरेंगी। पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। फिलहाल ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं और टॉप चार में शामिल हैं।
टॉप 4 में शामिल है लखनऊ और गुजरात की टीमें
गुजरात टाइटंस ने अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सात में जीत मिली है। 14 अंकों के साथ वह अंकतालिका में टॉप पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 10 में से पांच मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर है। लखनऊ के 11 अंक हैं क्योंकि उसका एक मैच बेनतीजा रहा था।
अहमदाबाद में दिखेगा बल्लेबाजों का दम
लखनऊ और गुजरात के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच अब तक बल्लेबाजों के मुफीद है. बल्लेबाजों के अलावा यहां तेज गेंदबाजो को नई गेंद से भी मदद मिल रही है। इस मैदान पर जो पांच मुकाबले हुए हैं उसमें से तीन बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। ऐसे में टॉस जीतने पर कप्तान गेंदबाजी ही करना पसंद करेंगे।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 165 रन है। इस पिच पर पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात के बीच हुआ था. दिल्ली ने यहां 130 रन बनाए थे और गुजरात केवल 125 रन बनाकर ढेर हो गई थी।
नहीं होगा बारिश का खलल
अहमदाबाद में रविवार को मौसम साफ रहेगा। बारिश की आशंका नहीं है। यहां दिन का तापमान 28 से 39 डिग्री के बीच रहेगा। दिन के समय खिलाड़ियों को धूप और गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा। गुजरात और लखनऊ दोनों ही इस लीग से जुड़ने वाली नई टीमें हैं। अब तक इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए हैं और हर बार गुजरात के हाथों ही जीत आई है।