Hardik Pandya vs Krunal Pandya: आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में जैसे ही हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या टॉस के लिए मैदान पर उतरे उन्होंने इतिहास रच दिया। आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब दो सगे भाई बतौर कप्तान मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर आए। इससे पहले इस लीग में कभी ऐसा नहीं हुआ था, हालांकि दो सगे भाई बतौर प्लेयर एक-दूसरे के खिलाफ जरूर खेले हैं, लेकिन बतौर कप्तान ऐसा पहली बार हुआ।
इस सीजन के 51वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी क्रुणाल पांड्या के हाथों में है जिन्हें केएल राहुल के बाहर होने के बाद टीम का स्टैंड-बाई कप्तान बनाया गया है तो वहीं गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस के दौरान क्रुणाल के भाई व गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत ही इमोशनल कर देने वाला दिन है और हमारे पिता जरूर हम दोनों पर गर्व कर रहे होंगे।
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि ये कुछ ऐसा है जो पहली बार हो रहा है और हमारे परिवार को हम दोनों भाईयों पर गर्व है। इस मुकाबले में किसी एक पांड्या की जरूर जीत होगी। यह खुद को अभिव्यक्त करने और परिणाम के बारे में चिंता न करने के बारे में है। असफलता का डर मन में घर कर सकता है, लेकिन हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |