GT vs CSK: आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब चेन्नई ने इस साल धमाकेदार वापसी की और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रही। टीम फाइनल से अब केवल एक जीत दूर है। चेन्नई सुपर किंग्स की यह टीम यह क्वालिफायर मुकाबला अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।

घरेलू पर मैदान पर शानदार नहीं है चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स लंबे समय से चेपक स्टेडियम में अपने घरेलू मैच खेल रही है। हालांकि कोरोना के कारण वह तीन साल अपने इस घर से दूर रही। इस साल एक बार फिर उन्हें यह मौका मिला लेकिन तीन साल में परिस्थितियां काफी बदल गई हैं। टीम का प्रदर्शन यहां उतना खास नहीं रहा जितने की उम्मीद की गई थी।

घर पर पिछला मुकाबला हारी थी CSK

चेन्नई ने अपने घर पर इस सीजन में कुल मिलाकर सात मुकाबले खेले हैं। सात में से टीम को चार में जीत मिली है लेकिन उनका खेल बहुत शानदार नहीं रहा है। इस मैदान पर अपने पिछले मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था। दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह का भी यही मानना है। उन्होंने कहा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच काफी कड़ा मुकाबला होगा। यह दोनों टीमें जानती हैं कि बड़े मैच कैसे जीते जाते हैं।’

गुजरात को मिलेगा पूरा मौका

उन्होंने आगे कहा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स को घर पर खेलने का फायदा होगा। वह अपनी पिच को जानते हैं। हालांकि इस बार घरेलू पिच पर उनका प्रदर्शन फुलप्रूफ (बढ़िया) नहीं रहा है। इसी वजह से यह मैच रोमांचक होगा। चेन्नई सुपर किंग्स जब प्लेऑफ खेलती है तो बिलकुल अलग तरीके से खेलती है। मैं इस मैच के लिए उत्साहित हूं।’

कोच फ्लेमिंग को पिच पर नहीं है भरोसा

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टेफन फ्लेमिंग ने भी यह कहा था कि वह चेन्नई की पिच को लेकर बहुत आश्वस्त नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम अब तक चेन्नई की पिच को लेकर पक्का कुछ नहीं कह सकते। हमें लगता है कि समय के साथ यह पिच बदली है।’