आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस फाइनल मैच में एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या की कप्तानी के बीच कड़ी टक्कर होगी व जिस कप्तान की रणनीति जितनी ठोस होगी जीत उसी को मिलेगी। सीएसके और गुजरात दोनों ही टीमें बेहद संतुलित दिख रही हैं और अहम बात यह कि दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब जीत का सेहरा डिफेंडिंग चैपियन से सिर सजेगा या फिर चार की चैंपियन सीएसके इसका पता रविवार शाम को ही लगेगा।

आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना के नाम

अब आईपीएल फाइनल की बात हो और उसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी हो ऐसे में सुरेश रैना का जिक्र ना हो तो बात जरा अधूरी सी लगती है। वैसे रैना का जिक्र इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वो आईपीएल फाइनल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रैना सीएसके के स्टार बल्लेबाज थे और इस लीग में उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता था। तेज गति से रन बनाने वाले सुरेश रैना ने आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने सीएसके के लिए जितने भी फाइनल मैच खेले थे उसमें कुल 249 रन बनाए थे और अन्य किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल फाइनल में इतने रन नहीं बनाए थे।

सुरेश रैना के नाम आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन

आईपीएल प्लेऑफ की बात करें तो इसमें भी सुरेश रैना सबसे आगे रहे और कुल 714 रन उनके नाम पर दर्ज है। प्लेऑफ में सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 7 अर्धशतक लगाए हैं जबकि सबसे ज्यादा छक्के यानी कुल 40 छक्के भी उन्होंने जड़े थे। इसके अलावा प्लेऑफ में उन्होंने सबसे ज्यादा चौके यानी 51 चौके लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हें के नाम पर दर्ज है। रैना प्लेऑफ में तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे और इस मामले में किरोन पोलार्ड और फॉफ डुप्लेसिस के साथ बराबरी पर हैं। वो इस लगी के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल फाइनल, क्वालिफायर और एलिमिनेटर में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है।