IPL 2023: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी को लेकर उनकी टीम के ऑलराउंडर दीपक चाहर ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि वो युवा खिलाड़ियों का किस तरह से साथ देते हैं। चाहर की बातों से साफ पता लगता है कि वो हमेशा ही युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं और उन्हें सही दिखा दिखाकर तराशने का प्रयास करते रहते हैं।

युवा खिलाड़ियों के साथ धोनी खाते हैं खाना

दीपक चाहर ने बीडब्ल्यूसी से बात करते हुए कहा कि जब मैं सीएसके टीम में आया तो देखा कि जब टीम डिनर होता है तो सभी विदेशी खिलाड़ी एक टेबल, सीनियर भारतीय खिलाड़ी एक टेबल और सभी युवा खिलाड़ी अलग टेबल पर बैठे होते हैं, लेकिन जब एमएस धोनी (माही भाई) आए तो वो विदेशी खिलाड़ी या फिर सीनियर भारतीय खिलाड़ियों के साथ नहीं बैठे बल्कि वो युवा खिलाड़ियों की टेबल पर बैठ गए और उनके साथ खाना खाया।

धोनी की वजह से टीम का माहौल रहता है कूल

एमएस धोनी के बारे में दीपक चाहर ने आगे कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम में किसी पर भी कोई दबाव नहीं है और यहां का माहौल हमेशा बहुत अच्छा और आरामदायक रहता है। टीम में इस तरह के माहौल की सबसे बड़ी वजह माही भाई हैं। यहां तक कि हमारा भी कुछ सीजन काफी खराब रहा था, लेकिन टीम का माहौल हमेशा सकारात्मक और अच्छा रहा।

आपको बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके टीम रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंची। ये टीम अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है और इस टीम की नजर पांचवीं बार खिताब जीतने पर लगी होगी। अगर सीएसके खिताब जीत लेती है तो वो मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगी तो वहीं गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनना चाहेगी।