चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर कैपिटल्स के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपने दूसरे ओपनिंग पार्टनर डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए शतकीय साझेदारी भी की। ऋतुराज हालांकि अपनी पारी को शतक में नहीं बदल पाए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के बल्लेबाज कोच माइक हसी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला। इसके साथ ही उन्होंने कॉनवे के साथ मिलकर कोहली और डुप्लेसिस को पीछे छोड़ा।
ऋतुराज गायकवाड़ ने तोड़ा माइक हसी का रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड़ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के अपने आखिरी लीग मैच में 50 गेंदों पर 7 छक्के व 3 चौकों की मदद से 79 रन की पारी खेली और ये इस लीग में उनका तीसरा अर्धशतक रहा साथ ही उन्होंने इस सीजन में 500 रन के आंकड़े को भी छू लिया। अपनी इस पारी के बाद वो सीएसके के लिए बतौर ओपनर इस लीग में 14वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने और माइक हसी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने सीएस के लिए इस लीग में 13 बार 50 प्लस की पारी खेली थी।
CSK के एक ओपनर द्वारा सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर
16 – फाफ डु प्लेसिस
14 – रुतुराज गायकवाड़
13 – माइकल हसी
कॉनवे के साथ मिलकर ऋतुराज ने की शतकीय साझेदारी
ऋतुराज गायकवाड़ ने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर दिल्ली के खिलाफ इस मैच में पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की। आईपीएल में ये दोनों बल्लेबाजों द्वारा सीएसके की तरफ से चौथी शतकीय साझेदारी रही। वहीं आईपीएल में ओवरऑल ये दोनों बल्लेबाज चौथे ऐसे पेयर बने जिन्होंने चार बार शतकीय साझेदारी की है। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी डेविड वॉर्नर और शिखर धवन की रही है और दोनों ने हैदराबाद के लिए ऐसा 6 बार किया था। ऋतुराज और कॉनवे ने कोहली और डुप्लेसिस को पीछे छोड़ा। इन दोनों ने आईपीएल में 21 पारियों में चार बार शतकीय साझेदारी की थी जबकि सीएसके को दोनों ओपनर्स ने 20 पारियों में ये कमाल किया।
आईपीएल में सबसे ज्यादा 100 से ज्यादा ओपनिंग पार्टनरशिप
6 – डेविड वार्नर और शिखर धवन- (SRH)
5 – डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो- (SRH)
4 – मयंक अग्रवाल और केएल राहुल- (PBKS)
4 – क्रिस गेल और विराट कोहली- (RCB)
4 – विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसिस- (RCB)- 21 पारियां
4 – ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे- (CSK)- 20 पारियां
कॉनवे और ऋतुराज ने की चौथी बड़ी ओपनिंग साझेदारी
डेवोन कॉनवे ने इस मैच में 52 गेंदों पर 3 छक्के व 11 चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए उनकी ऋतुराज के साथ 141 रन की साझेदारी हुई। आईपीएल में सीएसके की तरफ से पहले विकेट के लिए ये चौथी सबसे बड़ी साझेदारी रही। इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने नाबाद 5 रन की पारी खेली जबकि शिवम दूबे ने 9 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने भी नाबाद 20 रन बनाए।
सीएसके के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग स्टैंड
182 रन – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे बनाम SRH, पुणे, 2022
181* रन – फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन बनाम पीबीकेएस, दुबई, 2020
159 रन – मुरली विजय, माइकल हसी बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2011 फाइनल
141रन – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे बनाम डीसी, दिल्ली, 2023