David Warner Fined: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ये जीत टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर के लिए काफी अहम थी। पिछले सीजन में डेविड वॉर्नर को हैदराबाद की टीम से बाहर कर दिया गया था। वॉर्नर ने अपने साथ हुई तमाम नाइंसाफी का बदला पूरा कर लिया। हालांकि वॉर्नर की इस खुशी में आईपीएल ने ग्रहण लगा दिया।
डेविड वॉर्नर पर लगा 12 लाख का जुर्माना
डेविड वॉर्नर पर मैच के दौरान स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगाया है। अपने बयान में आईपीएल ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओर रेट की वजह से जुर्माना लगाया गया जा रहा है। ये उनकी टीम की पहली गलती थी और आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के हिसाब से वॉर्नर पर 12 लाख रुपए का फाइन लगाया जा रहा है।’
विराट कोहली और धोनी भी झेल चुके हैं फाइन
डेविड वॉर्नर ये फाइन झेलने वाले अकेले कप्तान नहीं है। उनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, केकेआर के कप्तान नीतीश राणा पर भी फाइन लग चुका है। विराट कोहली भी इस समय आरसीबी के कप्तान हैं। रविवार को उनपर दूसरी बार स्लो रेट के कारण फाइन लगा। इस बार कीमत 12 लाख की जगह 24 लाख थी और टीम के बाकी खिलाड़ियों की मैच फीस में भी कटौती की गई।
वॉर्नर ने पूरा किया अपना बदला
डेविड वॉर्नर के लिए फाइन ज्यादा बड़ी बात नहीं है क्योंकि उन्हें जो जीत मिली उसके मायने कहीं ज्यादा है। वॉर्नर ने जिस टीम को चैंपियन बनाया, उसने ही पिछले सीजन में इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। वॉर्नर को कप्तानी से हटाया गया और उन्हें रिलीज कर दिया गया था। वॉर्नर पर दिल्ली कैपिल्स ने भरोसा दिखाया। इस सीजन में डेविड वॉर्नर कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी काफी कमाल कर रहे हैं।