CSK vs GT Qualifier 1 IPL 2023: एमएस धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को उनके घरेलू मैदान पर 77 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सीएसके टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी और इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई थी। अब इस सीजन के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ होगा। गुजरात इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम थी।
चेन्नई में खेला जाएगा इस सीजन का पहला क्वालिफायर मुकाबला
इस सीजन का पहला क्वालिफायर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम (चेपक) स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला सीएसके के घरेलू मैदान पर 24 मई यानी बुधवार को होगा। इससे पहले इस सीजन में चेन्नई और गुजरात के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें सीएसके की टीम को 5 विकेट से हार मिली थी। ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च को खेला गया था।
इस सीजन में गुजरात की टीम ने 13 मैचों में 18 अंक हासिल करते हुए सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था तो वहीं सीएसके 14 मैचों में 17 अंक अर्जित करते हुए प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी थी। अब अंकतालिका में गुजरात पहले नंबर पर है और सीएसके दूसरे नंबर पर। पहले क्वालिफायर में अंकतालिका में पहले और दूसरे टीम के बीच मुकाबला खेला जाता है। यानी अब चेन्नई और गुजरात के बीच होने वाले मैच में जो टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंचेगी जबकि हारने वाली टीम के पास क्वालिफायर 2 में एक और बार खेलने का मौका होगा।