R Ashwin Fined: राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने बुधवार को अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई। पहले बल्ले और फिर गेंद से इस खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाया और फिर मैन ऑफ द मैच भी बने। हालांकि मैच जिताने वाले इस हीरो को आईपीएल ने सजा दी। सजा मिली है अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने के लिए।
आर अश्विन मैच के दौरान अंपायर्स के बिना बताए गेंद बदल देने के फैसले से नाराज थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुस्सा उतारा था। उन्होंने कहा था कि वो अंपायर्स के फैसले से हैरान थे। इस लीग में अंपायर्स ने कई खराब फैसले दिए है और एक मानक बनाना अहम है।
IPL ने लगाया जुर्माना
उनके इस बयान के बाद अश्विन को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ माना गया। इसी कारण सजा के तौर पर इस स्पिन गेंदबाज की मैच फीस में 25 प्रतिशत की कटौती की गई है।
आईपीएल ने बयान जारी करते हुए लिखा, ‘राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए लीग के 17वें मैच में उन्होंने आईपीएल को कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है।’
अश्विन ने अंपायर के फैसले पर उठाए थे सवाल
मैच के बाद अश्विन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे. उन्होंने यहां एक सवाल के जवाब में कहा, ”अंपायर के गेंद बदलने के नियम से मैच के परिणाम अच्छे और बुरे हो सकते हैं. इसलिए थोड़ संतुलन बनाने की जरूरत है, हमारी टीम गेंदबाज़ी कर रही थी, हमने अंपायर से गेंद बदलने के लिए नहीं कहा, लेकिन अंपायर ने गेंद को बदल दिया. जब मैंने इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वो ऐसा कर सकते हैं.”
