CSK vs GT IPL 2023 Qualifier 1: आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मुकाबला चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम (चेपक मैदान) पर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 मिनट से खेला जाएगा। इस मुकाबले में एमएस धोनी के सामने हार्दिक पांड्या की कड़ी चुनौती होगी जिनकी टीम अभी डिफेंडिंग चैंपियन है। धोनी के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलना है, लेकिन गुजरात की टीम दमदार क्रिकेट खेल रही है और इस सीजन में इस टीम ने सीएसके को एक बार हराया भी है।

IPL प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना के नाम

दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन जीत उसी की होगी जो बेहतर क्रिकेट खेलेगा। इस सीजन के पहले प्लेऑफ मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी जबकि हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक मौका और होगा। अब जब बात आईपीएल प्लेऑफ की हो रही है तो हम आपको बता दें कि इस लीग के इतिहास में आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम पर दर्ज है।

आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं जिन्होंने कुल 714 रन बनाए थे तो वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी हैं जिन्होंने 522 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शेन वॉटसन हैं और इनके नाम पर 389 रन दर्ज है जबकि माइक हसी 388 रन के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं। फॉफ डुप्लेसिस इस लिस्ट में 373 रन के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में 297 रन के साथ 13वें स्थान पर मौजूद हैं।

आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 14 बल्लेबाज

714 रन – सुरेश रैना
522 रन – एमएस धोनी
389 रन – शेन वॉटसन
388 रन – माइक हसी
373 रन – फॉफ डुप्लेसिस
364 रन – मुरली विजय
351 रन – ड्वेन स्मिथ
341 रन – किरोन पोलार्ड
330 रन – शिखर धवन
308 रन – विराट कोहली
299 रन – अंबाती रायुडू
298 रन – यूसुफ पठान<br>297 रन – रोहित शर्मा
294 रन – एबी डिविलियर्स