दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में अकेले ही एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से लोहा लेते रहे और शतक लगाने से चूक गए। उनकी इस पारी के बाद भी दिल्ली को जीत तो नहीं मिली, लेकिन वह विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने में जरूर कामयाब रहे।

डेविड वॉर्नर नो तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

सीएसके के खिलाफ दिल्ली में डेविड वॉर्नर ने रन के लिए मुश्किल पिच पर बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और 58 गेंदों पर 5 छक्कों व 7 चौकों की मदद से टीम के लिए 86 रन की अहम पारी खेली। यह उनका इस सीजन में छठा शतक भी रहा साथ ही उन्होंने इस सीजन में 500 रन के आंकड़े को भी छू लिया। अब डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 7 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की है। वॉर्नर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया क्योंकि कोहली ने ऐसा कमाल आईपीएल के छह सीजन में ही किया था।

आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 500 प्लस रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

डेविड वार्नर – 7
विराट कोहली – 6
केएल राहुल – 5
शिखर धवन – 5

डेविड वॉर्नर ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

आईपीएल 2023 में दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वॉर्नर ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए खेले 14 लीग मुकाबलें में 516 रन बनाए। इस सीजन में उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े जबकि दो बार जीरो पर अपना विकेट गंवाया जबकि इन मुकाबलों में उनके बल्ले से 69 चौके और 10 छक्के निकले। वॉर्नर ने इस सीजन में यह रन 131.63 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाया और उनकी बेस्ट पारी 86 रन की रही।

वॉर्नर ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर ने सीएसके के खिलाफ 86 रन की पारी खेली और आईपीएल में बतौर कप्तान उन्होंने 38वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाने में सफल रहे। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस लीग में 37 बार यह कमाल किया था। इस लीग में बतौर कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर बनाया था।

टी20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

55 – विराट कोहली
40 – आरोन फिंच
39 – बाबर आजम
38 – डेविड वॉर्नर
37 – रोहित शर्मा

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats