IPL 2023, CSK vs GT, Qualifier 1: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 23 मई की रात आईपीएल 2023 के क्वालिफायर 1 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 16 गेंद मे 22 रन की तेज पारी खेली और बाद में 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने दासुन शनाका और डेविड मिलर को पवेलियन की राह दिखाई।
मुकाबले के बाद रविंद्र जडेजा ‘मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच’ चुने गए। मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने एक ट्वीट किया। रविंद्र जडेजा का यह ट्वीट किस संदर्भ में था, लेकिन सोशल मीडिया पर सनसनी जरूर मच गई। रविंद्र जडेजा का यह ट्वीट क्रिकेट प्रशंसकों पर तंज माना जा रहा है। रविंद्र जडेजा ने ट्वीट में ‘मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच’ पुरस्कार के साथ अपनी तस्वीर शेयर की।
रविंद्र जडेजा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘Upstox जानता है, लेकिन… कुछ प्रशंसक नहीं।’ रविंद्र जडेजा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने तक की सलाह दे डाली। यही नहीं, ट्विटर पर कुछ देर के लिए ‘cometoRCB’ हैशटैग भी ट्रेंड किया। दरअसल, कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को रविंद्र जडेजा का सपोर्ट नहीं कर रहे हैं।
@IMHimanshu_Raj ने लिखा, ‘आरसीबी में आइए रविंद्र जडेजा। सोचिए अगर किंग कोहली और सर जडेजा दोनों आरसीबी में एक साथ खेलें तो क्यो हो।’ @IconicRcb ने रविंद्र जडेजा का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘खूबसूरत वीडियो। जब रोहित शर्मा के साथ Fun Game में रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली की तरह एक्टिंग करने की कोशिश की। आरसीबी में आओ जड्डू..। हम तुम्हें चीयर करेंगे।’
रविंद्र जडेजा हाल में अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की थी। उसमें लिखा था, ‘कर्मों का फल मिलेगा, देर-सवेर निश्चित रूप से मिलेगा।’ रविंद्र जडेजा ने ट्विटर पर शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘निश्चित रूप से।’ इसके बाद अंगूठे वाली इमोजी भी पोस्ट की थी।
रविंद्र जडेजा की इस पोस्ट पर उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने भी कमेंट किया था। रिवाबा ने लिखा था, ‘अपने मार्ग पर चलें…।’ रिवाबा ने इसके बाद नमस्ते वाली इमोजी पोस्ट की थी।