IPL 2023, CSK Probable Playing 11: हम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण में हैं। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे बड़ी फैन फॉलोइंग टीमों में से एक है। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 4 बार आईपीएल खिताब जीते हैं, जबकि 5 बार उपविजेता रही है। सीएसके ने 13 में से 11 मौकों पर शीर्ष 4 में रहते हुए अपना अभियान खत्म किया है।

सीएसके के लिए 2022 का सीजन काफी कठिन रहा। हालांकि, एमएस धोनी और उनके साथी उसे भूलकर 5वीं बार की ट्रॉफी जीतकर 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) की बराबरी करना चाहेंगे। टीम संयोजन के संदर्भ में, सीएसके ने आईपीएल 2023 नीलामी से पहले 18 खिलाड़ियों का कोर बरकरार रखा था।

साल 2019 के बाद इस बार आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट (होम एंड अवे ग्राउंड) में होना है। चेन्नई सुपर किंग्स को चेन्नई में 7 मैच खेलने हैं। तो सबसे मजबूत प्लेइंग 11 क्या हो सकती है, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 में रख सकती है। आइए इसे कुछ विकल्पों के साथ जानें।

डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ की सफलता पर भारी नहीं पड़ पाएंगे बेन स्टोक्स?

चेन्नई सुपर किंग्स के पास ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के रूप में एक स्थिर सलामी जोड़ी है। बेन स्टोक्स के टीम से जुड़ने के बाद क्या वह ओपनिंग जोड़ी बदलेगी, क्योंकि सलामी बल्लेबाज के रूप में बेन स्टोक्स का होना बुरा विकल्प नहीं है। हालांकि, डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ की सफलता को देखते हुए सीएसके इन दोनों को ही पहली पसंद के सलामी बल्लेबाज के रूप में जारी रखना चाहेगी।

मोईन अली के बाद बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं बेन स्टोक्स

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मध्यक्रम में नंबर 5 या 4 की स्थिति पर बेन स्टोक्स की एंट्री होगी। बेन स्टोक्स को CSK की ओर से रणनीतिक रूप से मध्यक्रम को स्थिर करने के लिए 3 नंबर पर मोईन अली के बाद उतारने की योजना होगी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास मजबूत निचला क्रम है। ऐसे में उसके लिए बल्लेबाजी क्रम लचीला हो सकता है।

मैच की परिस्थितियों पर निर्भर होगा जडेजा, धोनी और शिवम दूबे का बल्लेबाजी क्रम

पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो रविंद्र जडेजा को छठवें, एमएस धोनी को 7वें और शिवम दूबे को 8वें नंबर पर फिनिशर के रूप में उतारा जा सकता है। मैच में परिस्थितियों को देखते हुए रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी या शिवम दूबे के क्रम में अदला-बदली भी हो सकती है।

गेंदबाजों की बात करें तो हमें सीएसके के स्टार पावरप्ले गेंदबाज दीपक चाहर की वापसी दिखती है। दीपक चाहर चोट के कारण आईपीएल 2022 में नहीं खेल पाए था, लेकिन 2023 में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। दीपक चाहर का साथ निभाने के लिए मुकेश चौधरी होंगे। मुकेश चौधरी 2022 सीजन की शुरुआत में बहुत प्रभावशाली थे।

मिचेल सैंटनर पर भारी पड़ सकते हैं महेश तीक्षणा

अंतिम विदेशी खिलाड़ी विकल्प में महेश तीक्षणा को शामिल किए जाने की सबसे अधिक संभावना है। सीएसके महेश तीक्षणा की जगह मिचेल सैंटनर को भी देख सकती है। हालांकि, बाएं हाथ के जड्डू के पहले से ही मौजूद होने के साथ इसकी संभावना कम दिखती है।

ये है सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, बेन स्टोक्स, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा।