Ambati Rayudu Retirement: गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप से बड़ी खबर आई। टीम के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया। खिताबी मुकाबले से कुछ समय पहले ही रायुडू ने ट्वीट करके कहा कि वह इस मैच के बाद आईपीएल को अलविदा कह देंगे। रायुडू ने साथ ही यह भी साफ किया कि वह इस बार यू टर्न नहीं लेंगे। यानी उनकी वापसी नहीं होगी।
रायुडू ने ट्वीट करके दी जानकारी
रायुडू ने ट्वीट करके फैंस को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘दो शानदार टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल और 5 ट्रॉफी। उम्मीद है छठी आज मिलेगी। मैंने फैसला किया है कि आज का आईपीएल फाइनल मेरा आखिरी आईपीएल मैच होगा। मैंने इस टूर्नामेंट में खेलने का काफी मजा लिया है। सभी का शुक्रिया। कहा- नो यू टर्न’
रायुडू ने पहले भी किया था संन्यास का ऐलान
रायुडू साल 2010 से 2017 तक मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे। साल 2018 में वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले और 16 मैचों में 602 रन बनाए। रायुडू ने 14 मई 2022 को रिटायरमेंट का ऐलान किया था। हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। रायुडू ने तब लिखा था, ‘यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। 13 सालों में दो टीमों के साथ सफर शानदार रहा था।’
रायुडू का करियर
साल 2019 में भी रायुडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्हें 2019 के दौरान वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया था। हालांकि उन्होंने रिटायरमेंट से यू टर्न लिया और फिर आईपीएल में खेले। साल 2018 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 55 मैचों में 1694 रन बनाए थे जिसमें तीन शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 47.05 का रहा। वहीं छह टी20 मैचों में उन्होंने 42 रन बनाए। हैदराबाद, आंद्र प्रदेश, बरोड़ा और विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 6151 रन बनाए थे।